Authors
Claim
पाकिस्तान की हार के बाद अफ़गानों ने बंदूक लेकर किया डांस
Fact
यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मार्च 2021 में हुए एक शादी समारोह के दौरान का है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग हाथों में बंदूक लेकर नाचते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह दृश्य पाकिस्तान की हार के बाद अफगानिस्तानियों द्वारा जश्न मनाए जाने का है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू में 19 मार्च 2021 को हुए एक शादी समारोह के दौरान का है.
बीते 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में पाक को शिकस्त मिली. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट लेकर 282 रन बनाए. वहीं अफ़ग़ानिस्तान ने दो विकेट खोकर ही 283 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट 35 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग हाथों में हथियार और बंदूक लेकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में बॉलीवुड ट्रैक भी बजता सुनाई दे रहा है.
वीडियो को वायरल दावे कैप्शन के साथ वेरिफ़ाईड X अकाउंट से भी साझा किया गया है और कैप्शन में लिखा हुआ है,”पाकिस्तान की हार, अफगानिस्तान में जश्न”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने साल 2021 में भी वायरल वीडियो की पड़ताल की थी, तब इसे अफ़गानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े से जोड़कर शेयर किया जा रहा था.
हमारी जांच में यह वीडियो कई यूट्यूब अकाउंट से मार्च और अप्रैल 2021 में अपलोड किया हुआ मिला था. वीडियो के साथ मौजूद टाइटल में इसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की शादी का बताया गया था.
उस दौरान हमें पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस द्वारा 15 अगस्त 2021 को किया गया ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने भी इस वीडियो को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक शादी का ही बताया था.
जांच में हमें वहाब पख्तून नाम के फ़ेसबुक अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला था. इसके बाद हमने वहाब से संपर्क किया तो हमें उन्होंने वायरल वीडियो का वास्तविक वर्जन और शादी समारोह की एक तस्वीर भी भेजी थी, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य लोग मौजूद थे.
वहाब ने हमें इस दौरान वायरल वीडियो के बारें में जानकारी देते हुए बताया था कि वे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू में रहते हैं और यह वीडियो 19 मार्च 2021 को उनके दोस्त की शादी समारोह के दौरान का है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2021 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक शादी समारोह का है.
Our Sources
YouTube Video Shared on March 2021
Post By Pakistani Journalist X Account On 15th August 2021
Conversation with Wahab Pakhtoon
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z