Claim
सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी दाउद इब्राहिम की एक फोटो काफी वायरल है, जिसमें वो एक महिला के साथ बैठा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत हैं.

Fact
सर्च करने पर हमें वायरल फोटो शीला भट्ट नाम की एक पत्रकार की ट्वीटर प्रोफाइल पर मिली. शीला ने ये फोटो 14 जून को शेयर कर बताया था कि ये 1987 की फोटो है, जब उन्होंने दुबई में दाउद इब्राहिम का इंटरव्यू लिया था. ट्वीट के अनुसार, शीला ने ये इंटरव्यू उनकी मैगजीन ‘अभियान’ और ‘The Illustrated Weekly’ के लिए लिया था.
इस बारे में हमने सुप्रिया श्रीनेत से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि ये फोटो उनकी नहीं बल्कि शीला भट्ट की है. सुप्रिया का कहना है कि ये फोटो 1987 की है जिस समय वो सिर्फ 10 साल की थीं. इस प्रकार ये साबित हो जाता है कि वायरल फोटो में दाउद इब्राहिम के साथ सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं. फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
Tweet of Sheela Bhatt, posted on June 14, 2023
Quote of Supriya Shrinate
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in