Claim
विजय माल्या और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक साथ

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप के सामने नतमस्तक हुए नरेंद्र मोदी? वायरल तस्वीर का जानें सच
Fact
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ विजय माल्या की वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें तस्वीर के नीचे बाईं ओर AI असिस्टेंट “ग्रोक” का वॉटरमार्क नजर आया।

अब हमने वायरल तस्वीर को विभिन्न AI डिटेक्शन टूल्स के जरिये जांचा।
हाइव मॉडरेशन की जांच में पाया गया कि यह तस्वीर 99.9% AI जनरेटेड है।

साइटइंजन ने जांच में पाया कि यह तस्वीर 99% AI जनरेटेड है।

WasItAI की जांच में भी पाया गया कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।

जांच में यह स्पष्ट है कि सुप्रिया श्रीनेत के साथ विजय माल्या की वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है।
Sources
Hive Moderation Website
Sightengine Website
WasItAI Website