Fact Check
क्या हालिया बारिश के चलते जलमग्न हो गया गेटवे ऑफ इंडिया? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर बाढ़ का यह वीडियो हालिया है.
Fact
नहीं, यह वीडियो 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर बाढ़ और टकराते पानी की तेज लहरों का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह मुंबई में हुई हालिया बारिश के दृश्य हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो काफी पुराना है और कम से कम 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. 20 अगस्त के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश की वजह से कई स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
वायरल वीडियो 29 सेकेंड का है, जिसमें मुंबई के ताज होटल और गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास भयंकर बारिश और बाढ़ दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, गेटवे ऑफ़ इंडिया पर पानी की तेज लहरें भी टकराती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मुंबई में हालात विकट हैं. गेट वे ऑफ इंडिया के सामने फनफनाता समुद्र और तेज बारिश”.

यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी वायरल है.

Fact Check/Verification
मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर बाढ़ आने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो NS NOW नाम के यूट्यूब अकाउंट से 19 मई 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे 2021 में आए तौकते तूफ़ान का बताया गया था.

इसके अलावा हमें यह वीडियो एक अन्य यूट्यूब अकाउंट से भी 18 मई 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के साथ मौजूद टाइटल में भी इसे 2021 में आए तौकते तूफ़ान का ही बताया गया था. पाठकों की जानकारी के लिए बताते चलें कि मई 2021 में तौकते तूफ़ान आया था. इसका असर कई दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, केरल समेत गुजरात और महाराष्ट्र पर भी पड़ा था.

जांच में हमें एक अन्य यूट्यूब अकाउंट से भी यह वीडियो 2021 में ही अपलोड किया हुआ मिला.

हालांकि, इस दौरान हम वीडियो के असल तारीख और इसे पहली बार कब अपलोड किया गया था, इसका पता नहीं लगा पाए.
Conclusion
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर बाढ़ आने के दावे से वायरल यह वीडियो हालिया बारिश के दौरान का नहीं है, बल्कि 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Our Sources
Video published by NS NOW YT account on 19th May 2021
Video published by DJ WEB SOLUTIONS YT account on 18th May 2021
Video Published by The Global Exhibition YT account on 23rd july 2021
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z