Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को भारत पर हमला न करने की चेतावनी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो डीपफेक है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को भारत पर हमला न करने की चेतावनी दी है और कहा कि यदि ऐसा हुआ तो वह पाकिस्तान को मिटा देंगे।
वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं, “मैं वॉर नहीं चाहता, शांति चाहता हूँ, लेकिन अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है, तो मैं भारत का सपोर्ट करूँगा। मैं पाकिस्तान को नष्ट कर दूंगा… मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहां और यहां देखें।
पढ़ें: क्या अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद है? जानें सच
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर “डोनाल्ड ट्रम्प”, “चेतावनी” और “पाकिस्तान” जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। लेकिन इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर हमला करने पर “पाकिस्तान को नष्ट” करने की धमकी दी है।
वायरल वीडियो का ध्यानपूर्वक देखने पर हमने पाया कि वीडियो के बैकग्राउंड में “द इकोनॉमिक क्लब न्यूयॉर्क” लिखा है।
इससे संकेत लेते हुए हमने सी-स्पैन वेबसाइट पर “इकोनॉमिक क्लब ऑफ़ न्यूयॉर्क” और “डोनाल्ड ट्रम्प” सर्च किया। इसके परिणाम में हमें 15 सितंबर, 2016 को अपलोड हुआ वीडियो मिला। वायरल क्लिप और ट्रम्प के सी-स्पैन वीडियो के कीफ्रेम्स के बीच तुलना करने पर हमने पाया कि सी-स्पैन वीडियो के दृश्य, बैकग्राउंड और डोनाल्ड ट्रंप के कपड़े, वायरल क्लिप जैसे ही हैं। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो उस दौरान रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इकोनॉमिक क्लब ऑफ़ न्यूयॉर्क में दिए गए भाषण का वीडियो था।
जांच में हमने पाया कि उस दौरान इस वीडियो को न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शेयर किया गया था। इसके साथ ही उनके इस भाषण की ट्रांसक्रिप्ट भी शेयर की गई थी। पूरे भाषण की ट्रांसक्रिप्ट को ध्यान से पढ़ने पर हमें ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसमें ट्रंप ने पाकिस्तान को कोई चेतावनी दी हो। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है।
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर भी हमें ट्रंप के होठों के आसपास धुंधलाहट दिखाई देती है। जिससे हमें वीडियो के साथ AI की मदद से की गई छेड़छाड़ का शक होता है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्शन प्लेटफॉर्म हाइव मॉडरेशन पर जांचा। जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो के AI जनरेटेड या डीपफेक होने की 99.9% संभावना है।
एक अन्य AI डिटेक्शन टूल, Resemble.ai ने भी पाया कि वायरल क्लिप में सुनाई देने वाली ऑडियो “फर्जी” है।
हमने यूबी मीडिया फोरेंसिक लैब के डीपफेक-ओ-मीटर पर भी ऑडियो की जांच की। इसने कई डिटेक्शन मॉडल पर ऑडियो की जांच की, जिनमें से अधिकांश ने निष्कर्ष निकाला कि अधिक संभावना है कि ऑडियो को AI द्वारा बनाया गया है।
मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूज़चेकर भी एक हिस्सा है, ने भी डीपफेक-ओ-मीटर पर इस क्लिप का विश्लेषण किया। जांच में पाया गया कि यह वीडियो AI जनरेटेड है।
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि, “मैं भारत और पाकिस्तान के बहुत करीब हूँ और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था …मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल लेंगे। मैं दोनों देश के प्रतिनिधियों को जानता हूँ। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है।”
पढ़ें: पहलगाम में पकड़े गए आतंकवादी का बताकर शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को भारत पर हमला न करने की चेतावनी देने वाला यह वीडियो डीपफेक है।
Sources
Video By C-SPAN, Dated September 15, 2016
DAU Analysis
Resemble.ai Website
Hive Moderation Website
Deepfake-O-Meter Tool
Salman
June 18, 2025
Kushel Madhusoodan
June 12, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025