Fact Check
क्या अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद है? जानें सच

Claim
पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर।
Fact
तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद नहीं, बल्कि भारत में जन्में बिजनेसमैन आशीष सर्राफ हैं।
Claim
पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर।

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: पहलगाम में पकड़े गए आतंकवादी का बताकर शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें आशीष सर्राफ नामक व्यक्ति की वेबसाइट पर नजर आई।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नागपुर में जन्में आशीष सर्राफ पेशे से एक व्यवसायी हैं। आशीष सर्राफ FACOR ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं।

जांच के दौरान हमने पाया कि आशीष सर्राफ ने अपनी वेबसाइट पर विभिन्न पार्टी नेताओं के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं।

पड़ताल में हमने पाया कि समाजवादी पार्टी ने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए एक्स पर लिखा है कि “…आप जिसे कथित सैफुल्लाह बता रहे हैं वो एक शरीफ, बेहतरीन और अच्छे इंसान आशीष सर्राफ जी हैं। आशीष सर्राफ जी की तस्वीरें तमाम भाजपा नेताओं के साथ हैं और उन्होंने अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी भाजपा शासित राज्यों में किया है और जिसका सबूत सामने है. ..”

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद नहीं, बल्कि भारत में जन्में बिजनेसमैन आशीष सर्राफ हैं।
पढ़ें: साल 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी की तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
Sources
X post by Samajwadi Party on 1st May 2025.
www.ashishsaraf.com