Authors
Claim
वायरल तस्वीर अयोध्या स्थित राम मंदिर की है.
Fact
नहीं, यह तस्वीर दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर की है.
22 जनवरी सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का विधान पूरा हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने पूजा की और रामलला की मूर्ति पर मौजूद पट्टी खोली. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए.
इसी बीच सोशल मीडिया पर रोशनी से सराबोर एक मंदिर की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह अयोध्या का राम मंदिर नहीं, बल्कि दिल्ली में मौजूद अक्षरधाम मंदिर है.
वायरल तस्वीर को राम मंदिर अयोध्या वाले हैशटैग से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें तस्वीरों और वीडियो की लाइब्रेरी वेबसाइट एडोब पर 24 सेकेंड का एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में वायरल तस्वीर से मिलते जुलते दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दृश्य बताया गया है.
इसी दौरान हमें एडोब की ही वेबसाइट पर अक्षरधाम मंदिर का 18 सेकेंड का एक और वीडियो मिला. इस वीडियो में भी हमें वायरल तस्वीर वाले दृश्य मिले. साथ ही हमें मंदिर के बगल से गुजरती वह सड़क भी दिखाई पड़ी जो वायरल तस्वीर में मौजूद है.
चूंकि अभी तक मिले साक्ष्यों में मंदिर के रात्रि वाले ही दृश्य मौजूद थे. इसलिए हमने अक्षरधाम मंदिर की वेबसाइट पर मौजूद दिन वाले दृश्यों से भी वायरल तस्वीर का मिलान किया तो हमने पाया की यह दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर ही है.
साथ ही हमने यह पाया कि वायरल तस्वीर में जो सड़क दिखाई दे रही है, वह दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि वायरल तस्वीर दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर की है.
Result: False
Our Sources
Videos Uploaded on Adobe stock Website
Image Uploaded on Akshardham Temple Website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z