Fact Check
वाराणसी में पुल गिरने का पांच साल पुराना वीडियो दिल्ली का बताकर हुआ वायरल

Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो के एक पिलर गिर जाने से कई लोगों की मौत हो गई है. फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो को शेयर कर लोग अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.
Fact Check
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि लगभग पांच साल पुराना वाराणसी का है. वायरल वीडियो जैसे इस हादसे के कई वीडियो और तस्वीरें खबरों में मौजूद हैं.
15 मई 2018 को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया था. पुल के नीचे खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. पुल का जो हिस्सा गिरा था उसे हादसे के तीन महीने पहले ही बनाया गया था.
हालांकि, 16 फरवरी 2023 को दिल्ली के हैदरपुर इलाके में एक मेट्रो पिलर का कुछ हिस्सा अचानक गिर पड़ा था. खबरों के अनुसार, मेट्रो पिलर की शटरिंग का काम चल रहा था, जब एक टुकड़ा सड़क पर खड़े वाहन पर गिर गया. वाहन में बैठे ड्राइवर को गंभीर चोटे आईं थीं और उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया था. वायरल वीडियो का इस हादसे से कोई संबंध नहीं है. वीडियो पुराना है और वाराणसी का है. कुछ दिनों पहले यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का बताकर भी वायरल हुआ था. Newschecker ने इस भ्रामक दावे पर भी खबर की थी.
Result: False
Our Sources
News Reports of May 2018
Report of AajTak, published on February 16, 2023
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in