Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वाराणसी में हुए रोपवे हादसे का वीडियो।
नहीं, यह वीडियो छत्तीसगढ़ में हुए रोपवे हादसे का है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि वाराणसी में रोपवे हादसा हो गया। वीडियो को शेयर कर कहा जा रहा है कि करोड़ों की लागत से वाराणसी में बनाये गए रोपवे का डिब्बा टूटकर नीचे गिर गया, जिसमें कई भाजपा नेता भी घायल हो गए। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बनारस में मोदी जी ने 4 KM का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बनवाया। उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा-और मज़े की बात, इस डिब्बे में भाजपा का नेता भी साथ में बैठा था। इतनी लागत और नतीजा – ज़मीन पर धड़ाम!” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

वाराणसी में रोपवे हादसा होने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 25 अप्रैल 2025 को अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि राजनांदगांव स्थिति मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर रोपवे की ट्रॉली टूटकर गिर गई। इस हादसे में भाजपा नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा को चोट लगी थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई रोपवे ट्रॉली में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत कई अन्य भाजपा नेता भी बैठे थे। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया था।

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी 25 अप्रैल 2025 को इस घटना पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि रोपवे की यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर रोपवे की रस्सी टूटने पर हुई थी। इस दुर्घटना में कई भाजपा नेताओं को चोटें आई थी। इस रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप वाले दृश्य मौजूद हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो वाराणसी का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ का है।

पड़ताल के दौरान हमें 28 सितंबर को डीसीपी काशी के एक्स हैंडल द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा है कि “ऐसी कोई भी घटना वाराणसी में घटित नहीं हुई है, तथा अफवाह फैलाने के अपराध में उक्त हैंडल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
पढ़ें- क्या बिहार में बीजेपी नेता की गाड़ी पर लोगों ने किया हमला?

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के एक्स हैंडल से भी 28 सितंबर को एक पोस्ट के माध्यम से वायरल दावे का खंडन किया गया है। पुलिस ने लिखा है, “सोशल मीड़िया प्लेटफार्म पर एक वीडियो “जिसमें बनारस के रोपवे का डिब्बा टूटकर गिरने की बात कही गयी है,” को वायरल किया जा रहा है । कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस इस वीडियो का पूर्णरूप से #खण्डन करती है।”
केंद्र और यूपी सरकार के सहयोग से पर्वतमाला परियोजना के तहत एशिया का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट वाराणसी में बनकर तैयार हो रहा है। कैंट से लेकर गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस रोपवे से सड़क की भीड़भाड़ से निजात मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों और आगंतुकों को तेज़ और परेशानी मुक्त यात्रा मिल पायेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल के अंत तक यह रोपवे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। इससे यह स्पष्ट है कि अभी तक इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन नहीं हुआ है।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वाराणसी में रोपवे हादसा होने का वायरल दावा फर्जी है। वायरल हुआ वीडियो छत्तीसगढ़ का है।
Sources
Report Amar Ujala On April 25, 2025
Report Dainik Bhaskar On April 25, 2025
X Post DCP Kashi On Sep 28, 2025
X Post Police Commissionerate Varanasi On Sep 28, 2025
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
JP Tripathi
November 22, 2025