Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया गया है.
Fact
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी स्कूलों को मदरसा बना देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा 29 नवंबर, 2021 को उक्त दावे की पड़ताल की गई थी. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो Republic Hindustan News नामक YouTube चैनल द्वारा 22 नवंबर, 2021 को प्रकाशित किया गया था. बता दें कि इस यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो को गाजियाबाद के विजय नगर स्थित प्रताप विहार का बताया है.
पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो ‘Dr. Ashutosh Gupta Ghaziabad Vidhansabha 56’ नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा भी प्रकाशित किया गया है. बता दें कि उक्त चैनल द्वारा भी वायरल वीडियो को गाजियाबाद का ही बताया गया है.
Newschecker ने मामले की तह तक जाने के लिए 29 नवंबर, 2021 को गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज योगेंद्र मलिक से भी बात की थी. बातचीत के दौरान थाना इंचार्ज ने जानकारी दी थी कि, “विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय है. स्कूल प्रशासन की अनुमति से पिछले कुछ वर्षों से दियाजुद्दीन नाम का व्यक्ति अपने परिवार सहित विद्यालय परिसर में ही रहता है, तो अपनी इबादत इत्यादि भी वहीं करता है. दियाजुद्दीन के बच्चे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उसकी पत्नी ने बच्चों को रोग मुक्त करने के लिए मन्नत मांगी थी. बच्चे के ठीक होने पर कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय लोगों की सूचना पर विजयनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उस वक्त स्कूल में नमाज पढ़ने जैसा कोई कार्य नहीं पाया गया था. कोई विवाद ना हो, इसलिए आयोजन करा रहे लोगों को उनकी सहमति से थाने लाया गया था और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी स्कूलों को मदरसा बना देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो यूपी के गाजियाबाद का है.
Result: False Context
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]