Authors
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ईद पर दी गई कुर्बानियों से दिल्ली की गलियां खून से लाल हो गईं.
Fact
ये वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर दिल्ली से जोड़कर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी सोसाइटी का है, जहां की गलियां लाल रंग के पानी से भरी हुई हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “ईद का नज़ारा। आज तो दिल्ली के कुछ इलाक़ों में नल से भी क़ुर्बानी का ख़ून आ रहा है।कुछ फैशनेबल कपड़े भी रंगें जा सकते हैं।”. वीडियो इस कैप्शन के साथ फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें Narayanganj Post नाम की बांग्लादेशी वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है. साथ में बताया गया है कि वीडियो बांग्लादेश के नारायणगंज शहर के अफजनगर इलाके का है. खबर के अनुसार, यह वीडियो 29 जून का है जब ईद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी दी गई थी. इसी दौरान बारिश हुई और जानवरों के खून से गलियों में भरा पानी लाल हो गया.
कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि कई बांग्लादेशी यूजर्स ने भी 29 जून को यह वीडियो नारायणगंज के अफजनगर का बताकर शेयर किया था.
इसके अलावा, अफजनगर नाम के इस इलाके को हमने गूगल मैप्स पर भी सर्च किया. हमें सोसाइटी में बनी इमारत की एक फोटो मिली जो देखने में वायरल वीडियो में दिख रही इमारत से मेल खाती है. इस तरह यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो अफजनगर का ही है.
अगर बात करें दिल्ली में नल से खून निकलने वाले दावे की तो इसको लेकर हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. वीडियो में नल से लाल रंग का पानी निकलते देखा जा सकता है. Jhalko Delhi नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि जहांगीरपुरी में नल से खून वाला पानी निकलते देखा गया. हालांकि, इस बारे में हमें कोई अन्य जानकारी नहीं मिली. हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि यह वीडियो दिल्ली का है या नहीं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, न कि दिल्ली का.
Result: Missing Context
Our Sources
Report of Narayanganj Post, published on June 29, 2023
Facebook post of June 29, 2023
Google Maps