गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact Checkदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या एबीपी न्यूज़ ने अपने ओपिनियन पोल में...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या एबीपी न्यूज़ ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया है? यहाँ जानें सच

Authors

Vasudha Beri

Claim

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है। एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा को 49, आप को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है।

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ द्वारा किये गए ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है।
X/@DilipKu24388061

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गाँधी? नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है

Fact

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल की बताकर शेयर किए जा रहे क्लिप को गौर से देखने पर हमें ओपिनियन पोल के आंकड़ों में गलतियां नज़र आती हैं। कथित क्लिप में स्क्रीन के ऊपर AAP के लिए 16 सीटें दी गई हैं, जबकि नीचे टिकर में 15 सीटें लिखी नजर आती हैं। ऐसे में हमें इस क्लिप की विश्वसनीयता पर शक हुआ।

Screengrab from viral video

जांच में आगे “एबीपी न्यूज़”, “ओपिनियन पोल” और “दिल्ली” जैसे की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई वीडियो रिपोर्ट नहीं मिली। अब हमने एबीपी न्यूज़ की आधिकारिक वेबसाइट पर “दिल्ली चुनाव 2025 ओपिनियन पोल” कीवर्ड सर्च किया लेकिन वेबसाइट पर भी हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी दिल्ली चुनाव को लेकर ऐसे किसी ओपिनियन पोल की जानकारी नहीं दी गई है।

जांच में आगे एबीपी न्यूज़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल खंगालने पर भी ऐसा कोई ओपिनियन पोल नजर नहीं आया। हालाँकि, हमने पाया कि ABP न्यूज़ के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा वायरल क्लिप को “फर्जी” बताया गया है। 17 दिसंबर 2024 को एक एक्स पोस्ट के जरिए इस ओपिनियन पोल को फ़र्ज़ी बताते हुए एबीपी न्यूज़ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “#FakeNewsAlert | abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह की कोई भी खबर/ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है। हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और सही खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें।”

Screengrab from X post by @ABPNews

एबीपी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में भी इस ओपिनियन पोल को फ़र्ज़ी बताया है।

Screengrab from Facebook post by @abpnews

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज द्वारा प्रकाशित ओपिनियन पोल के नाम पर शेयर की जा रही यह क्लिप फ़र्ज़ी है।

पढ़ें: क्या आम्रपाली दुबे ने अपनाया मुस्लिम धर्म? जानें सच

Result: False

Sources
X Post By @ABPNews, Dated December 17, 2024
Official Website Of ABP News

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Vasudha Beri

Most Popular