Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में बड़ा उलटेफेर हुआ है, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि बीजेपी को 154 और आप को 87 सीटें प्राप्त हुई हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें अमर उजाला द्वारा छपी एक रिपोर्ट मिली, जहां बताया गया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल करते हुए, बहुमत के लिए जरूरी 126 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में तीन सीटें आई हैं।
इसके अलावा, दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी जारी चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें प्राप्त हुई हैं।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने इस जीत पर दिल्ली की जनता का आभार जताया है। बता दें, पिछले 15 सालों से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा रहा है। इससे पहले 2017 के चुनावों में 270 सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी ने 181 सीटें जीती थी, जबकि ‘आप’ को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं।

हालांकि, शुरुआती रुझानों में बीजेपी और आम आदमी में लगभग बराबरी की टक्कर थी। लेकिन वक्त बीतने के साथ नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में चले गए। कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत का फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published AMAR UJALA
Report Published NDTV
State Election Commission
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]