दिल्ली-NCR में आए भूकंप की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में गेट से बंधा एक कुत्ता सोता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन कुछ सेकंड बाद अचानक गेट हिलने लगता है और कुत्ता उठकर खड़ा हो जाता है.
कहा जा रहा है कि यह हाल ही में दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में आए भूकंप का वीडियो है. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि वीडियो दिल्ली का है. अभी आए भूकंप से जोड़कर इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.

मंगलवार की देर रात करीब 2:00 बजे दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप नेपाल में भी आया, जिससे वहां छह लोगों की मौत हो चुकी है. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुत्ते का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें वायरल वीडियो J & K TV नाम के एक चैनल पर मिला. यहां यह वीडियो 21 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था. सच्चाई यहीं पता चल जाती है कि वीडियो पुराना है.

वीडियो के साथ टाइटल में लिखा है कि यह डेवाओ (Davao) भूकंप का वीडियो है. इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि 7.1 तीव्रता का ये भूकंप 20 जनवरी 2021 को आया था. इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें पता चला कि डेवाओ फिलीपींस का एक शहर है, जहां 21 जनवरी 2021 को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था.
यह भी पढ़ें…क्या बीजेपी नेता ने महाराणा प्रताप के पिता को बता दिया पार्टी कार्यकर्ता? इस वीडियो का सच कुछ और है
यूट्यूब वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि यह एक सीसीटीवी फुटेज है. साथ ही, वीडियो के साथ कुछ अन्य जानकारी भी दी हुई है जिसे पढ़ने से ऐसा लगता है कि यह वीडियो कुत्ते के मालिक ने ही यूट्यूब पर शेयर किया था. हालांकि, हम यहां पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते कि ये वीडियो कहां और कब का है. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि वीडियो डेढ़ साल से ज्यादा पुराना है.
Conclusion
हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो का हाल ही में दिल्ली-NCR में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है. पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
Video uploaded by YouTube Channel J & K TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]