सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है कि मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के पिता बीजेपी के कार्यकर्ता थे. दावा किया जा रहा है कि बेतुका बयान दे रहा यह व्यक्ति एक बीजेपी नेता है. फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. व्यक्ति को बीजेपी का नेता का मानकर लोग पार्टी पर खूब तंज कस रहे हैं.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो में ‘मेवाड़ News 86’ नाम के किसी चैनल का लोगो नजर आ रहा है. ‘मेवाड़ News 86’ को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें इस नाम का एक चैनल मिला. हमें इस चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिल गया.
चैनल पर इस वीडियो को 29 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा है कि ये व्यक्ति कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा हैं. यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में ‘मेवाड़ News 86’ का पत्रकार भी व्यक्ति का परिचय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य रघुवीर मीणा के रूप में दे रहा है.
यह भी पढ़ें… क्या डव शैंपू लगाने से हो सकता है कैंसर? जानें इस इंस्टाग्राम रील में किए गए दावे की सच्चाई
इंटरनेट पर ‘रघुवीर मीणा’ के बारे में खोजने पर हमें यह बात तो स्पष्ट हो गई कि यह व्यक्ति राजस्थान कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ही हैं, जो सांसद, विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं. लेकिन मीणा ने ये बयान क्यों दिया कि महाराणा प्रताप के पिता बीजेपी कार्यकर्ता थे? यह जानने के लिए हमने यूट्यूब वीडियो देखा.
वीडियो में पत्रकार मीणा से सवाल करता है कि सतीश पुनिया, गुलाबचंद कटारिया जैसे राजस्थान बीजेपी के नेता महाराणा प्रताप का अपमान क्यों करते हैं. इस पर मीणा जवाब देते हैं कि बीजेपी के नेताओं का दोहरा चरित्र होता है और उनकी कथनी और करनी में फर्क होता है. इसके बाद मीणा, बीजेपी और उनके नेताओं की और भी आलोचना करना शुरू कर देते हैं.
इस दौरान वह कहते हैं, “सतीश पुनिया जी जो भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं और हिंदुत्व के ठेकेदार भी हैं, यह मंदिर-मस्जिद विवाद खड़ा करके लोगों को लड़वाने वाले लोग हैं. यह महाराणा प्रताप को पेश ऐसे करते हैं जैसे महाराणा प्रताप जी के पिताजी बीजेपी के कार्यकर्ता थे, ऐसे प्रस्तुत करते हैं जनता के सामने, और इनका व्यवहार आम जनता देख रही है…वीडियो में ये हिस्सा 1.28 मिनट के बाद देखा जा सकता है.
वीडियो पूरा देखने पर यह बात साफ हो जाती है कि रघुवीर मीणा बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे थे और उन पर तंज करते हुए कह रहे थे कि बीजेपी वाले महाराणा प्रताप को इस तरह प्रस्तुत करते हैं जैसे उनके पिताजी पार्टी के नेता थे.
दरअसल, राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने पिछले साल अप्रैल में महाराणा प्रताप को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था, जिसको लेकर राजपूत समाज की तरफ से कड़ा आक्रोश जताया गया था. बाद में कटारिया ने माफी मांगी थी.
इसी तरह पिछले साल मार्च में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई थी, जिसमें सतीश पुनिया के एक कार्यक्रम में स्टेज पर पैरों के पास महाराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह रखा नजर आ रहा था. इसको लेकर भी बवाल हुआ था और बाद में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने माफी मांगी थी.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि वायरल वीडियो अधूरा है, जिसको गलत दावे के साथ शेयर किया गया है. यह वीडियो एक कांग्रेस नेता का है, न कि बीजेपी नेता का. साथ ही, महाराणा प्रताप के पिता वाली बात कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर तंज करते हुए कही थी.
Result: False
Our Sources
Video uploaded by YouTube Channel MEWAD NEWS 86
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in