Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की ज्यादा सीट आने के बाद मुस्लिम लोगों ने एक लड़की को पीटा.
Fact
यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, दिल्ली का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की रोती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा में अखिलेश यादव की जीत के बाद मुस्लिम लोगों ने एक लड़की को पीटा.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि दिल्ली के रघुबीर नगर का है.
वायरल वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें एक लड़की यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि “हमें मारा, इन्होंने हमें मारा, हमारा सर भी फोड़ा. मुसलमानों ने हम को मारा”. वीडियो में जय श्री राम भी लिखा हुआ है.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “देख लो यूपी वालो पुराने दिनों की याद दिला रहे है, टोंटी भईया के जीतते ही रूझान शुरू मुसलमानो ने हमे मारा, मां बेटी दोनो को मारा मुबारक हो अखिलेश भईया जिन्दाबाद”.
Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. इस दौरान हमें वीडियो पर Streetdogshelp885 इंस्टाग्राम अकाउंट का वाटरमार्क दिखाई दिया. उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें 16 मई 2024 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इसी दौरान हमें इंस्टाग्राम अकाउंट से ही अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसमें उक्त लड़की ने बताया था कि तीन चार लोगों ने कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से उनके और उनकी मां को पीटा था.
इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में हैंडल ने अपना पता रघुबीर नगर नई दिल्ली बताया था.
जांच में हमें इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से 15 मई 2024 को अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से उक्त लड़की की लड़ाई होती दिख रही है. बाद में टाइम्स नाउ के पत्रकार लवली बख्शी ने इसी वीडियो वाले दृश्य को शेयर करते हुए बताया था कि “यह मामला ख्याला थाने का है, जहां कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से इलाके के दबंग लोगों ने नाबालिग लड़की और उसकी मां को बेरहमी से पीटा”.
बाद में पत्रकार लवली बख्शी ने एक और सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए बताया था कि “मामले मे एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें लडकी सबके सामने ईंट को बार-बार अपने सिर पर मार रही है, ईट से खुद अपना सिर फोड़ रही. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए किया या किसी पर केस दर्ज करवाने के लिए किया ये जांच का विषय है”.
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ख्याला थाने से संपर्क किया. ख्याला थाने के एसएचओ ने हमें बताया कि यह मामला रघुबीर नगर का ही है और करीब एक महीने पुराना है. इस मामले में हमने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि दिल्ली का है.
Our Sources
Videos uploaded by insta handle streetdogshelp885
Tweets by Times Now Journalist lavely bakshi
Telephonic Conversation with Khayala Police Station SHO
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
July 4, 2025
Runjay Kumar
July 3, 2025
Runjay Kumar
July 2, 2025