मंगलवार, नवम्बर 19, 2024
मंगलवार, नवम्बर 19, 2024

HomeFact CheckFact Check: धर्म विशेष पर मारपीट का आरोप लगाती युवती का यह...

Fact Check: धर्म विशेष पर मारपीट का आरोप लगाती युवती का यह वीडियो यूपी का नहीं है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की ज्यादा सीट आने के बाद मुस्लिम लोगों ने एक लड़की को पीटा.

Fact
यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, दिल्ली का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की रोती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा में अखिलेश यादव की जीत के बाद मुस्लिम लोगों ने एक लड़की को पीटा.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि दिल्ली के रघुबीर नगर का है.

वायरल वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें एक लड़की यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि “हमें मारा, इन्होंने हमें मारा, हमारा सर भी फोड़ा. मुसलमानों ने हम को मारा”. वीडियो में जय श्री राम भी लिखा हुआ है.

इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “देख लो यूपी वालो पुराने दिनों की याद दिला रहे है, टोंटी भईया के जीतते ही रूझान शुरू मुसलमानो ने हमे मारा, मां बेटी दोनो को मारा मुबारक हो अखिलेश भईया जिन्दाबाद”.

धर्म विशेष पर मारपीट का आरोप

Courtesy: X/Rajen9599

Fact Check/Verification

Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा. इस दौरान हमें वीडियो पर Streetdogshelp885 इंस्टाग्राम अकाउंट का वाटरमार्क दिखाई दिया. उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें 16 मई 2024 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

Courtesy: IG/streetdogshelp885

इसी दौरान हमें इंस्टाग्राम अकाउंट से ही अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसमें उक्त लड़की ने बताया था कि तीन चार लोगों ने कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से उनके और उनकी मां को पीटा था. 

Courtesy: IG/streetdogshelp885

इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में हैंडल ने अपना पता रघुबीर नगर नई दिल्ली बताया था.

Courtesy: IG/streetdogshelp885

जांच में हमें इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से 15 मई 2024 को अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से उक्त लड़की की लड़ाई होती दिख रही है. बाद में टाइम्स नाउ के पत्रकार लवली बख्शी ने इसी वीडियो वाले दृश्य को शेयर करते हुए बताया था कि “यह मामला ख्याला थाने का है, जहां कुत्ते को खाना खिलाने की वजह से इलाके के दबंग लोगों ने नाबालिग लड़की और उसकी मां को बेरहमी से पीटा”.


Courtesy: X/lavelybakshi

बाद में पत्रकार लवली बख्शी ने एक और सीसीटीवी  फुटेज शेयर करते हुए बताया था कि “मामले मे एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें लडकी सबके सामने ईंट को बार-बार अपने सिर पर मार रही है, ईट से खुद अपना सिर फोड़ रही. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए किया या किसी पर केस दर्ज करवाने के लिए किया ये जांच का विषय है”.

Courtesy: X/lavelybakshi

इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ख्याला थाने से संपर्क किया. ख्याला थाने के एसएचओ ने हमें बताया कि यह मामला रघुबीर नगर का ही है और करीब एक महीने पुराना है. इस मामले में हमने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. 

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि दिल्ली का है.

Result- False

Our Sources
Videos uploaded by insta handle streetdogshelp885
Tweets by Times Now Journalist lavely bakshi
Telephonic Conversation with Khayala Police Station SHO

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular