Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे बारिश के बाद पानी में डूब गया.
यह दिल्ली एयरपोर्ट का नहीं, बल्कि दुबई एयरपोर्ट का पुराना वीडियो है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा दावा किया जा रहा है कि बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूब गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूबा हुआ है और विमान पानी के बीच से गुज़रते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लिखा है: “दिल्ली एयरपोर्ट. आज की बारिश.” इसे एक्स पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट तो समंदर बन गया.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
पानी में डूबे दिल्ली एयरपोर्ट के दावे से शेयर किए गए वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान यह वीडियो हमें यूट्यूब पर शॉर्ट्स के रूप में सऊदी अरब के मीडिया आउटलेट ‘अल-अरबिया’ के चैनल पर 16 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह दृश्य दुबई एयरपोर्ट को है, जो भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गया.
पढ़ें- क्या चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस ने निकाली परेड?
इस बारे में हमें अप्रैल 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. भारी बारिश के कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया, जिससे विमानों को पानी के बीच से होकर गुज़रना पड़ा.
बिज़नेस इनसाइडर की रिपोर्ट में एयरपोर्ट की स्थिति को “अराजक” और “नरक जैसा” बताया गया था, जहां यात्री घंटों तक टर्मिनल और मेट्रो स्टेशनों में फंसे रहे. दर्जनों उड़ानें रद्द या डायवर्ट करनी पड़ीं और संचालन घंटों तक बाधित रहा.
बीबीसी और रायटर्स की खबरों के मुताबिक, यह बारिश देश के 75 साल के इतिहास में सबसे ज़्यादा थी, जिसके चलते पूरे यूएई में जनजीवन प्रभावित हुआ.
इसके अलावा, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पानी में डूब जाने से सम्बंधित खबरों को सर्च करने पर हमें जून 2024 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें टर्मिनल 1 में बारिश की वजह से हुई लीकिंग के चलते फूड कोर्ट में पानी भरने की बात कही गई थी. लेकिन पानी से रनवे डूब जाने के बारे में कोई खबर नहीं मिली.
स्पष्ट है कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जलमग्न रनवे का 2024 का वीडियो, गलत दावे के साथ दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Sources
Al-Arabiya, YouTube Shorts – April 16, 2024
BBC Report – April 18, 2024
Business Insider Report – April 17, 2024
Reuters Report – April 2024
Hindustan Times Report – June 18, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025