सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद यमुना की सफाई शुरू हो गई है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 29 दिसंबर 2024 का है, जब रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम नहीं थीं. यह वीडियो अर्थ वारियर नाम के एक संगठन ने बनाया था, जिससे जुड़े लोग यमुना एवं अलग-अलग नदियों की सफाई का मुद्दा उठाते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में यमुना की सफाई एक अहम मुद्दा था. यमुना के मुद्दे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने थी. इतना ही नहीं, बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था. बीते दिनों दिल्ली कैबिनेट की पहली मीटिंग के बाद रेखा गुप्ता यमुना घाट का दौरा करने भी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “मां यमुना को फिर से उनके पुराने स्वरूप में लेकर आना और साफ़ करना हमारी प्राथमिकता रहेगी.”
वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना सफाई अभियान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसके बाद गाद हटाने और खरपतवार निकालने के लिए आधुनिक मशीनें यमुना में उतारी गई थी.
वायरल वीडियो 45 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग यमुना नदी के झाग वाले पानी से कचरा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वे लोग उन कचरों को एक जगह जमा कर देते हैं. इसके अलावा वीडियो में अंग्रेज़ी में “Yamuna Cleaning Drive” भी लिखा हुआ है.
वीडियो को इस तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद यमुना नदी की सफाई शुरू हो गई है”.

Fact Check/ Verification
Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें Earth Warrior नामक X अकाउंट से 24 फ़रवरी 2025 को किया गया एक पोस्ट मिला.

यह पोस्ट यति शर्मा नामक एक X अकाउंट से किए गए एक पोस्ट के रिप्लाई में था, जिसमें वायरल वीडियो शेयर करते हुए बताया गया था कि वीडियो रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद यमुना की सफाई का है. अर्थ वारियर ने अपने पोस्ट में लिखा था, “ये video 2024 की है हमारी टीम की, और हम लोग किसी भी political party से कोई संबंध नहीं रखते हैं तो, और 5 साल से दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट cleaning Drive कर रहे है!”
जांच में ही हमें अर्थ वारियर के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 29 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

इसके अलावा, हमें इस अकाउंट पर कई पुराने वीडियोज और तस्वीरें भी मिली, जिसमें अर्थ वारियर से जुड़े लोग यमुना की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं.


अपनी जांच में हमने अर्थ वारियर से भी संपर्क किया. संस्था से जुड़े अतुल कुमार ने बताया कि “यह वीडियो पुराना है और दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी की सफाई का है. हमारा किसी राजनीतिक दल से लेना-देना नहीं है. हम कई सालों से यमुना नदी की सफाई कर रहे हैं. इसके अलावा हम देश की अलग-अलग नदियों की सफाई भी करते हैं और उनसे जुड़े मुद्दे भी उठाते हैं”.
पढ़ें…. यमुना नदी की सफाई पर अरविंद केजरीवाल के बयान का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद का नहीं, बल्कि उससे पहले का है और यह सफाई अभियान अर्थ वारियर नामे के संगठन की तरफ से चलाया गया था.
Our Sources
X post by Earth Warrior on 22nd Feb 2025
Video uploaded by Earth Warrior IG account on 29th Dec 2024
Telephonic Conversation with Earth Warrior
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z