प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हाल में देशव्यापी दंगों की संभावना जताते हुए लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2023 में मध्यप्रदेश के सागर में दिए गए भाषण का है, जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर यह बयान दिया था.
वायरल वीडियो 59 सेकेंड का है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है, खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं. देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है. सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं.”
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पहली बार प्रधानमंत्री जी की अत्यंत गंभीर चेतावनी! देशव्यापी दंगों रक्तपात की प्रबल संभावना, विकट भयंकर संकट के संकेत! सनातन विरोधीओं, विधर्मीओं की संभावित योजना. 40-40 की संख्या मे गिरोह बनाकर, रात में पुलिस थानो को समाप्त कर, फिर साम्प्रदायिक दंगे, लूटपाट करने की योजना है”.

इसी तरह के दावे वाले कैप्शन से वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी दंगों की संभावना जताने के दावे से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान 14 सितंबर 2023 को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के उसी कार्यक्रम के दो वीडियो मौजूद थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर की जनसभा में विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि “ये लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमें संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है.”
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पूरा वीडियो खंगाला. इस दौरान हमें पीएम मोदी के यूट्यूब अकाउंट से 14 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. यह वीडियो बीना रिफाइनरी में पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स’ और अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का था और इसी दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था.

करीब 37 मिनट के इस वीडियो में हमें 24 मिनट 30 सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. पूरे भाषण को सुनने पर हमने पाया कि उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला करते कहा था कि “एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है. दुनिया के मंचों पर ये हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर के एक इंडी एलायंस बनाया है. इस इंडी एलायंस को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है.
आगे उन्होंने कहा कि “इन्होंने पिछले दिनों जो मुंबई में उनकी मीटिंग हुई थी. मुझे लगता है उस मीटिंग में उन्होंने आगे ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है. उन्होंने अपना एक हिडेन एजेंडा भी तय कर लिया है और ये नीति रणनीति क्या है? ये इंडी अलायंस की नीति है, ये घमंडिया गठबंधन की नीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की. इंडी अलायंस का निर्णय है, भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन की नीयत है, भारत को जिस विचारों ने जिस संस्कारों ने जिस परंपराओं ने हज़ारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो. जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान का अभियान चलाया, देश की आस्था की रक्षा की, ये घमंडिया गठबंधन ये इंडी एलायंस उस सनातन संस्कारों को परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर के आए हैं.
इसी तरह विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कहा कि “ये सनातन की ताकत थी कि स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे फिर ये भारत मां की गोद में देना. जो सनातन संस्कृति संत रविदास का प्रतिबिंब है, जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान है, जो सनातन संस्कृति महर्षि वाल्मीकि का आधार है, जिस सनातन ने हज़ारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं. आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है, खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं”.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है. सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं. लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, हमारे संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है”.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण से पहले इंडिया एलायंस में शामिल रहे कुछ दल जैसे डीएमके और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणियां की थी. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर 2023 को तमिलनाडु में एक आयोजित कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि “जिस तरह हम मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना को खत्म करते हैं उसी तरह सिर्फ सनातन धर्म का विरोध करना ही काफी नहीं है. इसे समाज से पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए”.
इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे ने भी उदयनिधि के बयान पर सहमति जताते हुए कहा था कि “ऐसा कोई धर्म जो बराबरी की बात ना करता हो, जो मानवता के सम्मान की बात ना करता हो, मेरे ख़्याल से वो बीमारी की तरह ही है. इन्हीं बयानों के बाद पीएम मोदी सहित भाजपा नेताओं ने कांगेस और इंडिया एलायंस पर हमला करना शुरू कर दिया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी दंगों की संभावना जताने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए यह बयान दिया था.
Our Sources
Article Published by ETV Bharat on 14th Sep 2023
Video uploaded by Narendra Modi YT account on 14th Sep 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z