Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मैजिशियन कुलदीप मिश्रा लाइव टीवी पर नारियल हवा में उड़ाने का फ्रॉड करते पकड़े गए।
कुलदीप मिश्रा का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
हवा में उड़ते नारियल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उड़ता दिख रहा नारियल धागे से बंधा हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मैजिशियन कुलदीप मिश्रा लाइव टीवी पर नारियल को हवा में उड़ाने का फ्रॉड करते पकड़े गए। हालाँकि, यह दावा भ्रामक है। असल में कुलदीप मिश्रा लोगों को इस प्रकार का जादू दिखाकर अंधविश्वास में फ़साने वाले लोगों के प्रति जागरूक कर रहे थे।
22 मार्च 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में न्यूज़ नेशन का लोगो लगा है। इस क्लिप पर लिखा है, “मैजिशियन कुलदीप मिश्रा ने हवा में उड़ा दिया नारियल।” करीब एक मिनट के वीडियो में कुलदीप मिश्रा नारियल को हवा में उड़ाने, ठहरने और वापस नीचे आने का आदेश देते दिखाई देते हैं। इस दौरान नारियल हवा में उड़ता नजर आता है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “ये देखिए कुलदीप मिश्रा का फ्रॉड। नारियल को हवा में उड़ा रहे हैं। जबकि साफ़-साफ़ दिख रहा है वो धागे से बंधा हुआ है।” ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: संभल में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर मुस्लिमों द्वारा हमला करने का दावा फर्जी है
Fact Check/Verification
मैजिशियन कुलदीप मिश्रा के नारियल हवा में उड़ाने का फ्रॉड करते पकड़े जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें वायरल क्लिप के लंबे वर्जन के साथ, इस दावे का खंडन करता एक एक्स पोस्ट मिला। शुभम शुक्ला नामक यूज़र ने वायरल क्लिप का लंबा वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुलदीप मिश्रा और उनके साथ कुछ अन्य लोग नारियल को हवा में उड़ाने का दावा करने वाले की पोल खोल रहे थे।
जांच में आगे हमने न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल पर इस पूरे एपिसोड को सर्च किया। 21 मार्च को ‘Operation Pakhand: बाबा का दावा, अभिमंत्रित जल से होगा इलाज? udta nariyal Viral Video news nation’ कैप्शन के साथ अपलोड किये गए एपिसोड में झाँसी के दयानन्द महाराज के दावों को उजागर किया गया है। इस एपिसोड में दयानन्द महाराज से संपर्क कर उन्हें जोड़ा जाता है और बताया जाता है कि वे झाँसी के सीपरी बाजार में दरबार लगाते हैं और नारियल को हवा में उड़ाने जैसे दावे करते हैं।
वीडियो में दयानन्द महाराज यह दावा करते नजर आते हैं कि उनके यहाँ अभिमंत्रित जल और झाड़ा लगाने से कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज होता है। वीडियो में वे दावा करते हैं कि मंत्रो की शक्ति से नारियल हवा में उड़ा देते हैं। इस वीडियो के अगले भाग में अलग-अलग लोग दयानन्द महाराज द्वारा किये जा रहे दावों का खंडन करते नजर आते हैं।
इसी क्रम में वीडियो के करीब 28:30 मिनट पर मैजिशियन कुलदीप मिश्रा दयानन्द महाराज और सभी दर्शकों को दिखाते हैं कि किस प्रकार धागे से बांधकर नारियल को उड़ाया जाता है। इसी वीडियो के एक हिस्से को काटकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
जांच में आगे हमने एपिसोड के एंकर रोहित रंजन से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि मैजिशियन कुलदीप मिश्रा पर लगाया जा रहा आरोप फ़र्ज़ी है। उन्होंने कहा कि “मैजिशियन कुलदीप मिश्रा कैमरे पर धागे की मदद से नारियल उड़ाकर यह दिखा रहे थे कि किस प्रकार दयानन्द महाराज और उन जैसे लोगों द्वारा अदृश्य धागे की मदद से नारियल उड़ाया जाता है और इसे मंत्रो की शक्ति बताकर लोगों को ठगा जाता है। वे इस प्रक्रिया के दौरान दर्शकों को इस प्रकार के पाखंड के प्रति जागरूक कर रहे थे।”
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कुलदीप मिश्रा का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई का यह वीडियो तीन साल पुराना है
Sources
X post by Shubham Shukla on 22nd March 2025.
Video shared by News Nation on 21st March 2025.
Phonic Conversation with News Nation’s Anchor Rohit Ranjan
Runjay Kumar
July 4, 2025
Runjay Kumar
July 3, 2025
Runjay Kumar
July 2, 2025