Claim
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज के महाकुंभ में मचे भगदड़ की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.
Fact
वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है और उन्होंने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है और उन्होंने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी.
बीते मंगलवार देर रात को प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी. यह भगदड़ मौनी अमावस्या को होने वाले अमृत स्नान से पहले हुई और इसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यूपी पुलिस के अनुसार, भगदड़ में मरने वालों में 19 यूपी के और कर्नाटक के 4 श्रद्धालु शामिल हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
वायरल तस्वीर में एक लेटर नदी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “मुझे यह पेज घाट से मिला है, जिसमे कल शाम को ही पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपने त्रिनेत्र से देख कर रात में हुई घटना के बारे में पहले से लिख लिया था. लेकिन स्नान करते समय वह गीला हो गया था इसलिए वो प्रशासन को दे नहीं पाये थे”.

Courtesy: X/Sharmas1244
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखा तो हमें कुछ विसंगतियां देखने को मिली. जैसे उक्त लेटर बिना गीला हुए नदी में तैरता दिखाई दे रहा था. इससे तस्वीर के बारे में संदेह हुआ.
इसलिए हमने इस तस्वीर को AI इमेज डिटेक्शन टूल sight engine पर जांचा तो इस टूल ने करीब 95 प्रतिशत तक इसके AI जनरेटेड होने की संभावना जताई. साथ ही टूल ने काफी हद तक इसके MidJourney से बनाए जाने की भी संभावना व्यक्त की.

इसके बाद हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation से भी जांचा तो इस टूल ने भी इस तस्वीर के करीब 99.7 प्रतिशत तक AI जनरेटेड होने की संभावना जताई.

जांच में हमने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला तो हमें इस तरह का कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने भगदड़ से पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी हो.
हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सहयोगी कमल अवस्थी से भी संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावे को गलत बताते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की और वह अभी भी मेले में ही मौजूद हैं.
इस दौरान हमें जांच में यह तस्वीर खुरपेंच नाम के X अकाउंट से भी 29 जनवरी को 4 बजकर 39 मिनट शाम में पोस्ट की गई भी मिली. X पर हमें इससे पुरानी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें यह तस्वीर मौजूद हो.

इसलिए हमने अपने सूत्रों के माध्यम से खुरपेंच X अकाउंट से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह तस्वीर व्यंग्य के उद्देश्य से उन्होंने खुद ही बनाई थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड और बागेश्वर धाम ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी.
Result: Altered Image
Our Sources
Analysis from AI detection tool Sightengine and Hive Moderation
Telephonic Conversation with Kamal Awashti, associate of Dhirendra Shastri
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z