Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
क्लेम- साल 2020 में यूपी में बनेगी सपा सरकार, तब हमें नहीं होगी राम और हनुमान की जरूरत- अखिलेश यादव
फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ की सेना नामक पेज से सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर एक दावा किया गया है। दावा है कि साल 2020 के चुनाव में सपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और उन्हें किसी भी राम या हनुमान की जरूरत नहीं होगी। चित्र के कैप्शन में लिखा है कि ‘ सब याद रखा जायेगा।’ दावा किया गया है कि सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हनुमान और भगवान राम पर ऐसी टिप्पणी की है।
फेसबुक के आर्काइव लिंक को यहाँ देखा जा सकता है।
अयोधा में मंदिर की आधारशिला रखे जाने से पहले और बाद में कई ऐसे दावे सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं जिनपर कोई भी आँख मूदकर भरोसा कर सकता है। ऐसा ही ही एक दावा अखिलेश यादव को लेकर किया गया है। कहा गया है कि अगले चुनाव में सपा सरकार बनाएगी और उसे राम या हनुमान की कोई जरूरत नहीं होगी। क्या अखिलेश यादव ने इस तरह का कोई बयान दिया भी है इसकी पड़ताल आरम्भ की। कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई लेकिन कहीं भी इस तरह का कोई बयान या खबर नजर नहीं आया जैसा कि दावा किया गया है। हालाँकि कुछ लेख ऐसे मिले जिनमें राम और हनुमान की बात अखिलेश यादव ने की है।
दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित एक खबर के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने कहा था कि वे काम पर वोट मांगेंगे और उन्हें राम या हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है। यह लेख इसी साल फरवरी महीने में प्रकाशित किया गया था।
लाइव हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित एक लेख में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने काम के आधार पर अगला चुनाव लड़ने की बात कही थी। एक चैनल द्वारा आयोजित शिखर समागम में हिस्सा लेते हुए यादव ने यह बात कही थी। हालांकि उन्होंने यह बात कहीं भी नहीं कही कि उन्हें राम और हनुमान की आवश्यकता नहीं है।
अखिलेश यादव द्वारा दिए गए वक्तव्य को यहां देखा जा सकता है।
क्या अखिलेश यादव ने इस सन्दर्भ में कोई ट्वीट किया था इसको लेकर उनका ट्विटर हैंडल भी खंगाला। लेकिन कहीं भी इस तरह का कोई भी ट्वीट प्राप्त नहीं हुआ जिसमें उन्होंने कहा हो कि उन्हें हनुमान या राम की कोई जरूरत नहीं है।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि अखिलेश यादव ने राम या हनुमान पर ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने आगामी चुनाव में काम के आधार पर वोट मांगने की बात कही थी।
Result- Misleading
Dainik Jagran– https://www.jagran.com/politics/state-samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-is-confident-for-making-government-in2022-20053116.html
JP Tripathi
July 27, 2020
JP Tripathi
August 5, 2020
Neha Verma
July 13, 2021