Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और आसपास का नज़ारा दिखाया जा रहा है। इस स्टेशन के अंदर की दीवारें अलग-अलग स्मारकों से घिरी हुई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, ‘यह अयोध्या रेलवे स्टेशन है, जो बनकर तैयार हो चुका है।’
वायरल वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम से वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए पड़ताल शुरू की। InVID टूल की मदद से वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला। फिर एक कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन इस दौरान हमें वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स में से हमें एक फ्रेम में, एक जगह दीवार पर “Gandhi Ashram”, “Champaner Arches“ और “Gujarat Tourism” का लोगो (LOGO) दिखा।


अगले कीफ्रेम में हमें तिकोने आकार की ऊंची ईमारत नज़र आई। यह बिल्डिंग गुजरात में स्थित महात्मा मंदिर (Mahatma Mandir) से मिलती-जुलती है। गूगल पर महात्मा मंदिर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही बिल्डिंग के जैसी ही एक बिल्डिंग दिखी। नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ईमारतें दिखने में एक जैसी हैं।

YouTube खंगालने पर हमें Nirajkumar Vlogs और Amrut Lifenjoy नामक चैनल पर 22 मार्च 2021 और 6 मार्च 2021 को अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन दोनों वीडियो में नज़र आ रहे प्लेटफॉर्म और आसपास के नज़ारों को दिखाया गया है। YouTube पर अपलोड हुए वीडियो और वायरल वीडियो दिखने में एक जैसे हैं। इन दोनों वीडियो में इसे अयोध्या रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन बताया गया है।
Google Map की मदद से खोजने पर हमें कुछ तस्वीरें मिली। यह तस्वीरें और वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा नज़रा दिखने में एक जैसा है। इससे साबित होता है कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन के वीडियो को अयोध्या रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 12 फरवरी 2020 को Financial Express द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गांधीनगर देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां पर पांच सितारा (Five Star) होटल होगा।
गूगल खोजने पर हमें Pib.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मिली, जहाँ पता चला कि अयोध्या रेलवे स्टेशन 2021-2022 के बीच बनकर तैयार होगा। इस स्टेशन के लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रूपए का बजट मंजूर कर चुकी है।
Read More: क्या उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल?
सोशल मीडिया पर अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम से वायरल हो रहे वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन का है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025