Fact Check
भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा गिराए जाने की वर्षों पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि बीजेपी विधायक करणी सिंह ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को गिरा दिया।

Fact
बीजेपी विधायक ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को गिरा दिया, दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक जागरण द्वारा 4 मार्च 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर संलग्न है। बतौर रिपोर्ट, देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी।
पड़ताल के दौरान हमें 04 मार्च 2018 द्वारा हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, यूपी के देवरिया में कुछ अराजक तत्वों द्वारा डा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति गिराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध रामपुर कारखाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
इसके बाद हमने myneta.info पर बीजेपी विधायक करणी सिंह सर्च किया। myneta.info पर करणी सिंह नामक किसी विधायक का जिक्र नहीं है।
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि वायरल हुई तस्वीर चार साल पुरानी है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result- False Context /False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in