सोशल मीडिया पर एक ही कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मास्क पहनकर खाना खाया.
सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल मिसइंफॉर्मेशन (Political Misinformation) एक वैश्विक समस्या है. भारत में अधिकतर राजनैतिक फेक न्यूज़ और गलत जानकारियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फैलाई जाती हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राहुल गांधी इन चुनावों के मार्फत कांग्रेस पार्टी का कैंपेन शुरू कर चुके हैं. अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान कांग्रेस नेता वोटर्स को रिझाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ भाजपा समर्थक यूजर्स लगातार राहुल गांधी की हास्यास्पद क्लिप्स या तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इनमे से कुछ क्लिप्स या तस्वीरें सही होती हैं तो वहीं कई क्लिप्स या तस्वीरें एडिटेड भी होती हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मास्क पहनकर खाना खा रहे हैं. बात अगर वायरल तस्वीरों की करें तो राहुल गांधी कुछ स्थानीय महिलाओं के साथ बैठे हैं जो सामने खाने की प्लेट्स से खाना खा रही हैं तथा राहुल गांधी मास्क लगाकर उनसे बात करने की मुद्रा में बैठे हुए हैं. ये तस्वीरें फेसबुक पर खासी वायरल हो रही हैं जिन्हें यहां देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा। जहां हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर राहुल गांधी के हालिया तमिलनाडु दौरे के दौरान ही ली गई थी तथा कई अन्य भाजपा समर्थकों ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
इसके बाद आम जनमानस के साथ राहुल गांधी के भोज कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया हुआ एक वीडियो मिला. गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में राहुल गांधी उन्हीं महिलाओं के साथ बैठे हैं जिन्हें वायरल तस्वीर में भी देखा जा सकता है। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी स्वयं कुछ भी खाते हुए नहीं दिखते हैं तथा उन्होंने मास्क भी लगा रखा है. बता दें कि कांग्रेस द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ बैठी महिलाएं भोजन कर रही हैं तथा राहुल गांधी किसी से बात कर रहे हैं.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई का आधिकारिक ट्विटर पेज चेक किया जहां हमें राहुल गांधी के उक्त भोज कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुईं. गौरतलब है कि तमिलनाडु कांग्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में राहुल गांधी भोजन करते वक्त बिना मास्क के दिखते हैं एवं राहुल गांधी के बगल में वही महिलाएं बैठी हैं जो वायरल तस्वीर में भी देखी जा सकती हैं.
इसके बाद उक्त कार्यक्रम के पूरे वीडियो की तलाश में हमारी तमिल टीम ने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया जहां हमें Vasanth TV के फेसबुक पेज पर उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो प्राप्त हुआ तथा Puthiyathalaimurai TV द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो में भी हमें उक्त कार्य्रकम से राहुल गांधी के भोजन करने की क्लिप प्राप्त हुई. गौरतलब है कि Vasanth TV के फेसबुक पेज पर उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि राहुल गांधी वीडियो के शुरू में बिना मास्क के खाना खाते हैं एवं 5 मिनट 54 सेकंड पर खाना खा कर मास्क लगा लेते हैं.

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और राहुल गांधी की खाना खाती असल तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन भी किया जहां यह साफ हो गया कि उक्त कार्यक्रम में भोजन करने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मास्क उतार दिया था.

इसके अलावा हमने पूरे मामले पर कांग्रेस का पक्ष जानने के लिए तमिलनाडु कांग्रेस के आधिकारिक नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया.
अपडेट
उक्त लेख को 31 जनवरी, 2022 को अपडेट कर इसमें नए दावे शामिल किये गए हैं.
Conclusion
अपनी पड़ताल के दौरान प्राप्त तस्वीरों और वीडियो को देखने पर यह साफ हो गया कि राहुल गांधी की जिन तस्वीरों को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बिना मास्क उतारे ही पूरा खाना खा लिया। वह तस्वीर असल में उनके खाना खाने के बाद की है.
Result: Misleading
Sources:
Tamil Nadu Congress
Indian National Congress
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]