Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
फिल्म स्टार आमिर खान ने गरीबों को आटे के साथ बांटे 15 हजार रुपये। कोरोना महामारी के बीच दानदाताओं ने गरीबों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं तो वहीं सोशल मीडिया में कई भ्रामक दावे भी तेजी से शेयर किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया में फिल्म स्टार आमिर खान को लेकर एक दावा तेजी से वायरल है। कहा जा रहा है कि गरीबों को आटा बांटने के दौरान आमिर ने हर पोटली में 15 हजार रुपये नकद रखवा दिये थे। ये रुपये जिस भी गरीब परिवार को मिले हैं उनकी जरूरतें इस आपातकाल में पूरी हो रही हैं। आर्काइव लिंक यहाँ देख सकते हैं।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जहाँ सरकारों ने नागरिकों की मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया है तो वहीं दुनियाभर के रईसों ने भी दिल खोलकर दान किया है। फिल्म स्टार आमिर खान द्वारा कथित रूप से दान देने का तरीका सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। आमिर खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में क्या आर्थिक योगदान दिया है इसकी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये।
आमिर खान को लेकर की गई खोज के दौरान पता चला कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में कुछ गुप्त दान किया गया है। इस दान में उन्होंने कितने रुपये दिए हैं यह खुद भी साफ़ नहीं किया है। इसके अलावा आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म के दिहाड़ी कर्मचारियों की मदद की भी बात कही है।
लाल सिंह चड्ढा का पोस्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा भारत एकजुट होता दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केअर्स फंड में अभी तक तमाम लोग डोनेशन दे चुके हैं और इसी क्रम में अब आमिर खान ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने 7 अप्रैल को एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि आमिर खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम राहत कोष सहित महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था। हालांकि उन्होंने कितनी धनराशि दान की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिल्म समीक्षक ने यह भी लिखा है इसके अलावा आमिर अपनी आगामी फिल्म लालसिंह चड्ढा के दिहाड़ी कर्मचारियों की मदद करेंगे।
काफी खोजने के बाद कहीं भी इस तरह की मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे यह साबित हो सकता कि आमिर खान ने लोगों को आटे के साथ रुपये बांटे हैं। क्या किसी अन्य व्यक्ति ने आटे के साथ लोगों को रुपये बांटे हैं? इस बात की पड़ताल आरंभ की। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक सामने आये। ख़बरों के मुताबिक एक व्यक्ति ने गुजरात में ट्रक भरकर गरीबों में आटा बांटा और साथ ही 15 हजार रूपये भी दिए।
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक सूरत शहर के गोराट स्थित काजवे रोड पर बसे इलाकों में एक व्यक्ति ने आटे की पैकेट में 15 हजार रुपये दान किये जिससे लोग काफी खुश नजर आये। रिपोर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति ने अपनी पहचान भी जाहिर नहीं की। लोग उसकी नेकदिली की खूब तारीफ कर रहे हैं।
गुजरात में लॉकडाउन के बीच गरीबों एवं अन्य वंचित तबके के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और संपन्न सेठ खाने-पीने की मदद दे रहे हैं। यहां सूरत में गोराट स्थित कॉजवे रोड इलाके के कुछ लोगों ने मदद का अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने गरीबों-भिखारियों को 1-1 किलो आटा देने की घोषणा की। जरूरतमंद लोग उन पैकेट्स को लेपंजाब केसरी द्वारा लिखे गए लेख का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट्स भी आटे के साथ पैसे बांटे जाने वाले दावे की तस्दीक करती हैं। लेकिन किसी को यह नहीं पता कि यह काम किस व्यक्ति ने किया है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन घोषित किए जा चुके हैं। जिस वजह से कई लोगों को गरीबों को और मजदूरों को भोजन का और अपने आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। परंतु इसी बीच में कोरोना लॉक डाउन के दौरान गुजरात सूरत के सूरत हमारी पड़ताल में पता चला कि फिल्म स्टार आमिर खान ने ना तो किसी को आटा बांटा है और ना ही उसमें 15 हजार रुपये रखवाए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा सूरत में पैसे बांटे जाने वाले दावे की पुष्टि के लिए कुछ स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया। लेकिन वे इस घटना से अनजान थे। इस बाबत पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों से बात की लेकिन उन्हें भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही सूरत के पुलिस अधीक्षक से भी सम्पर्क करना चाहा लेकिन वहां से भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला। हमारी पड़ताल में इतना तो साफ़ हो गया कि आमिर ने पैसे नहीं बांटे थे। लेकिन हम इस बात की भी पुष्टि नहीं करते कि सूरत शहर के किसी इलाके में एक किलो के आटे के पैकेट में लोगों को किसी अनजान व्यक्ति ने 15 हजार रुपये दान किए हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)