Saturday, December 20, 2025

Fact Check

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो यूपी का नहीं है 

banner_image

उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक मार पिटाई का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यूपी में विधायकों के बाद अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो में सड़क पर गुस्साई भीड़ बीजेपी का गमछा लटकाए कुछ लोगों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ते दिख रही है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है.

Tweet Post

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Facebook Post

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन लिखा गया है,“विधायकों के पीटने की अपार सफलता के बाद ,पार्ट 2 में कार्यकर्ताओं का नंबर आया, अब वक्त है बदलाव का. #UPElection2022 #Election2022”.

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आ चुकी हैं, जहाँ यूपी में बीजेपी उम्मीदवारों या विधायकों को जनता जनता का विरोध झेलना पड़ा है। हाल ही में आई “एबीपी न्यूज” की एक खबर के अनुसार, बागपत जिले के एक विधायक के रोड शो के दौरान उन पर गोबर फेंका गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में भी बीजेपी उम्मीदवारों को काले झंडे दिखाने और उन पर पत्थर-कीचड़ फेंकने की खबरें आ चुकी हैं. 

इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधायकों के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

Fact Check/Verification

पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें एक जगह “JANGAON TRAFFIC POLICE” लिखा नजर आया. जनगांव, तेलंगाना के एक जिले का नाम है. वीडियो में कुछ ऐसे बोर्ड और होर्डिंग्स भी नजर आ रहे हैं जिन पर तेलुगू भाषा में कुछ लिखा हुआ है.

Viral Video Screenshots

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर यूट्यूब पर कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इस वीडियो को दिखाते हुए “TV9 तेलुगू” ने 9 फरवरी को एक खबर चलाई थी कि जनगांव में बीजेपी और सत्ताधारी तेलुगू राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

YouTube Video/TV9 Telgu

“NTV तेलुगू” नाम के एक न्यूज चैनल ने भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते एक वीडियो को यूट्यूब पर बीते 9 फरवरी को अपलोड किया था. यहां भी यही जानकारी दी गई थी कि जनगांव में टीआरएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई.



“द हिंदू” की खबर के अनुसार, पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए गए भाषण को लेकर जनगांव में टीआरएस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन सही तरीके से नहीं किया गया.

प्रदर्शन के दौरान टीआरएस के लोगों ने पीएम मोदी का पुतला जलाने की कोशिश भी की. इसके जवाब में प्रदर्शन स्थल पर बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंच गए‌ और प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का विरोध करने‌ लगे. इसी के चलते दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई. झड़प में टीआरएस के लोगों बीजेपी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया, जिसमें बीजेपी के छह कार्यकर्ता घायल हो गए. इस घटना को लेकर “द न्यू इंडियन एक्सप्रेस” ने भी खबर प्रकाशित की है.

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो जाता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो यूपी का नहीं बल्कि तेलंगाना का है. इसका यूपी के विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

Result: False Connection/Partly False

Sources

TV9 Telugu YouTube Video

NTV Telugu YouTube Video

The Hindu News Report

The New Indian Express

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,641

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage