Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे को झूठा बताया है जिसमें प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ टेलीफोनिक वार्ता का जिक्र किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में दिखी उठापटक से लेकर Capitol Hill में हुई हिंसा तक, अमेरिका में घटित हर बड़ी घटना का असर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स की दैनिक चर्चाओं में भी देखने को मिला. कई यूजर्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की विदाई को भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्ते के मद्देनजर एक बड़े झटके के रूप में देख रहे थे. कारण सिर्फ इतना है कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के विपक्षी विचारधारा के समर्थक है. तो वहीं कई यूजर्स महत्वपूर्ण पदों पर बैठे दो देशों के नेताओं के बीच संबंधों को विचारधारा के बंधन से अवमुक्त मानते हुए दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्ते की उम्मीद जता रहे थे. यद्यपि भारत और अमेरिकी शासन प्रणाली में असामनता की वजह से आमतौर पर भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति को समकक्ष तो नहीं कहा जा सकता लेकिन संवैधानिक शक्तियों के संदर्भ में दोनों नेताओं में ज्यादा अंतर भी नहीं है.
इसी क्रम में कल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर यह सूचना दी कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से वार्ता की है. इसके बाद से ही WhatsApp Groups तथा सोशल मीडिया में एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल होने लगा. बता दें कि वायरल स्क्रीनशॉट कथित तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden द्वारा शेयर किये गए एक ट्वीट का है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनसे हुई वार्ता वाले दावे का खंडन किया है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जाकर इस तरह के किसी ट्वीट के लिए उनका ट्विटर पेज खंगाला, लेकिन हमें वहां इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं मिला.
इसके बाद हमने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई किसी भी बातचीत का सच पता करने के लिए अमेरिकी प्रेस रिलीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें White House की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत को लेकर जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ प्राप्त हुई जिसमें दोनों नेताओं के बीच बातचीत का जिक्र किया गया है तथा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की पहल की भी बात कही गई है.

इसके अतिरिक्त हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के तरफ से जारी की गई एक प्रेस सूचना भी प्राप्त हुई। जिसमें दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का जिक्र है.

इसके अतिरिक्त हमने वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर यह भी पाया कि इसमें ‘Satire’ लिखा हुआ है.

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यह दावा गलत है तथा अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दोनों के बीच हुई बातचीत की सूचना का खंडन नहीं किया है.
Twitter page of President of the United States
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 20, 2025
Vasudha Beri
November 19, 2025