गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact CheckFact Check: क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ ने...

Fact Check: क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है? जानें सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
लोकसभा चुनाव में यूपी में अप्रत्याशित हार के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है।
Fact
एडिटेड वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावा शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक 15 सेकंड लंबा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में योगी आदित्यनाथ यह कहते नज़र आ रहे हैं कि ”देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है। अब आप देश को मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के नाम पर,अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के नाम पर बाँटना चाहते हैं … देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है।” वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘उत्तर प्रदेश में बड़ी हार के बाद योगी आदित्यनाथ के सुर बदल गए हैं।’ ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

ज्ञात हो कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यूँ तो एनडीए गठबंधन के सहयोग से 292 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त कर केंद्र में सरकार बनाई है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में पार्टी अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस बार भाजपा को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों में से 36 पर समाजवादी पार्टी विजयी रही है और 33 सीटें ही भाजपा के खाते में आयी हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 64 सीटें जीती थीं।

Courtesy: FB/@ਖਾਲਿਦ ਜੀ
Courtesy: X/@NikitVerma07

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वायरल वीडियो 23 अप्रैल 2024 के एक यूट्यूब पोस्ट में नज़र आया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले का है।

भारत एक्सप्रेस नामक यूट्यूब चैनल द्वारा वायरल क्लिप के लंबे वर्जन को शेयर करते हुए वीडियो पर लिखा गया है ”मनमोहन सिंह ने किसके इशारे पर कहा देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है‘” वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “CM YOGI का Congress पर हमला, किसके इशारे पर कहा, ‘देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का.”

Youtube post by Bharat Express

अब हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें आज तक द्वारा 23 अप्रैल 2024 को इस वीडियो पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस के कार्यकाल के समय मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

वीडियो के लंबे वर्जन में योगी आदित्यनाथ कह रहे थे “इनके समय में जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर PM बना हुआ था, मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है…आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं?… देश को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी वजह से पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे हैं।” इस वीडियो को एडिट कर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

23 अप्रैल 2024 को ANI ने भी इस वीडियो के साथ जानकारी दी थी कि योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।”

योगी आदित्यनाथ द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिए गए इस बयान पर हिंदुस्तान द्वारा 23 अप्रैल 2024 को प्रकाशित ख़बर में बताया गया है कि किस प्रकार लोकसभा चुनाव 2024 में मनमोहन सिंह के पुराने बयान को लेकर सियासत शुरू हो चुकी थी। मंगलवार 23 अप्रैल को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर देश को हिन्दू-मुसलमान, अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक के नाम पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जिस 18 साल पुराने बयान को लेकर सियासत शुरू हुई थी, उस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल चुके थे। इस पूरे मामले पर अप्रैल 2024 में न्यूजचेकर द्वारा लिखे गए लेख को यहां पढ़ा जा सकता है।

Report by Hindustan

पढ़ें: Fact Check: फ्लिपकार्ट का नाम लेकर ग्राहकों को लुभावने ऑफर देने वाली वेबसाइट का यहां जानें सच

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है।

Result: Altered Photo/Video

Sources
Youtube post by Bharat Express on 23rd April 2024.
Youtube report by Aaj Tak on 23rd April 2024.
X post by ANI on 23rd April 2024.
Report by Hindustan on 23rd April 2024.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular