Fact Check
Fact Check: एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से नहीं दिया इस्तीफ़ा, फर्जी लेटर हुआ वायरल

Claim
सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Fact
सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें उनके X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 15 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल पत्र को फर्जी बताया गया है. इसके अतिरिक्त हमें दो और पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिनमें सूबे के डीजीपी और चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इसके अतिरक्त, हमें दिग्विजय सिंह के फेसबुक पेज द्वारा 16 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की बात को गलत बताते हुए वायरल पत्र को फर्जी बताया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. असल में दिग्विजय सिंह ने स्वयं वायरल पत्र को फर्जी बताया है.
Result: False
Our Sources
X posts shared by Congress MP Digvijay Singh
Facebook post shared by Congress MP Digvijay Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z