Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
'वोट चोरी' के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए 'भाजपा जिंदाबाद' के नारे।
तीन साल पुराना यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है। उस समय तृणमूल कांग्रेस द्वारा शहर में निकाली गई रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने 'भाजपा जिंदाबाद' के नारे लगाए थे।
बीते 7 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। इसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही है, जिसमें तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाग ले रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि एक पीले रंग की स्कूल बस में बैठे बच्चे सामने से जा रही एक रैली को देखकर बीजेपी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। रैली निकाल रहे कुछ लोग भाजपा के खिलाफ भी नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “वोट चोरी के खिलाफ रैली जा रही थी। स्कूल बस में बैठे बच्चों ने बीजेपी जिंदाबाद – मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगा दिए। ऐसे होती है वोट चोरी![]()
अगले 25 साल भुल जाओ की पप्पू पलधानमंत्री बनेगा।” फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे ही अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

स्कूली बच्चों द्वारा ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान भाजपा के समर्थन में नारे लगाए जाने के दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष के एक्स हैंडल से 22 नवंबर 2022 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो में झंडा लिए भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष बस के सामने वाली सड़क से गुजर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “स्कूल के बच्चों ने सिलिगुड़ी में टीएमसी की रैली को देखकर “बीजेपी ज़िंदाबाद” के नारे लगाए। वे तो सिर्फ स्कूल के बच्चे हैं, किसी ने उन्हें नारे लगाना नहीं सिखाया है, और उनकी अभी वोट देने की उम्र भी नहीं हैं।” इससे इतना तो स्पष्ट है कि यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है और हालिया ‘वोट चोरी’ विवाद से संबंधित नहीं है।

खोजने पर हमें यह वीडियो 22 नवंबर 2022 को पश्चिम बंगाल भाजपा के एक्स अकाउंट पर भी मिला। यहां भी इस वीडियो को सिलीगुड़ी का बताया गया है।

पड़ताल के दौरान हमें 22 नवंबर 2022 को खबर समय नामक यूट्यूब चैनल पर यह वायरल वीडियो मिला। वीडियो में बताया गया है कि सिलीगुड़ी शहर में निकली तृणमूल की रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।
पढ़ें- लखनऊ में फरियादी से पैर दबवाते दारोगा का 3 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
पड़ताल के दौरान 23 नवंबर 2022 को न्यूज18 बांग्ला के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला। इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस द्वारा शहर में निकाली गई रैली को देखकर स्कूली बच्चों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए थे। हालांकि, वीडियो के कैप्शन में कहीं भी ‘वोट चोरी’ मुद्दे का जिक्र नहीं किया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि स्कूली बच्चों द्वारा ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है और करीब तीन साल पुराना है। इस वीडियो को अब कई सोशल मीडिया यूजर्स हालिया ‘वोट चोरी’ विवाद से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
Sources
YouTube Video Report- News18 Bangla On August 23, 2022
X post BJP west Bengal On August 22, 2022
X post BJP West Bengal On August 22, 2022
YT Short Video @KhabarSamay On August 22, 2022
Salman
November 17, 2025
Runjay Kumar
November 17, 2025
Runjay Kumar
November 15, 2025