Bihar Assembly Election 2025
फैक्ट चेक: लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को सीट देने से किया इनकार? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
Claim
बिहार में महागठबंधन में फूट पड़ गई है. लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को सीट देने से इनकार कर दिया है.
Fact
दावा भ्रामक है. यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि अक्टूबर 2021 का है, जब बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे. इसका मौजूदा गठबंधन से कोई संबंध नहीं है.
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि महागठबंधन में फूट पड़ गई है और लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को सीट देने से इनकार कर दिया है.
वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव कहते हुए नज़र आते हैं, “गठबंधन क्या होता है? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन? हारने के लिए उसको देते हम कांग्रेस को? ज़मानत जब्त कराने को?”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि 2021 का है, जब बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “महाठगबंधन में फूट!! सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को धो दिया लालू यादव ने. जमानत जप्त करवाने के लिए सीट नहीं देंगे कांग्रेस को.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स से गूगल सर्च किया. हमें अक्टूबर 2021 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें लालू यादव के इसी बयान का ज़िक्र है. इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं है.
लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को सीट देने से इनकार कर दिया?
24 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर लालू यादव ने बयान देते हुए कहा कि क्या कांग्रेस को ज़मानत जब्त कराने के लिए सीट दे देते.
इसी बयान का वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी 24 अक्टूबर 2021 को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था.
दरअसल, बिहार की तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 2021 में हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया. कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वर स्थान उसकी परंपरागत सीट है, इसलिए वह उसे मिलनी चाहिए थी. जब ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस ने दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए.
नवभारत टाइम्स की अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने यह बयान दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले दिया था. इस दौरान उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की भी आलोचना की थी.
वहीं, एनडीटीवी से बातचीत में कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा था कि लालू प्रसाद को बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी लंबे समय से गठबंधन सहयोगी रहे हैं.
गौरतलब है कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान 2021 उपचुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू को जीत मिली थी.
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी कई चुनावों में साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे हैं. 2021 उपचुनाव के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भी दोनों दल अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े थे. इससे पहले भी 2020 विधानसभा, 2019 लोकसभा और 2015 विधानसभा चुनाव में दोनों साथ थे.
आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन, जिसमें वाम दलों समेत अन्य विपक्षी पार्टियां शामिल हैं, चुनाव लड़ने जा रहा है. हालांकि, अभी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. हाल-फिलहाल महागठबंधन की पार्टियों के बीच किसी तरह की खटास की चर्चा नहीं है.
Conclusion
स्पष्ट है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 2021 का पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ मौजूदा बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी–कांग्रेस गठबंधन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Sources
ABP News report, October 24, 2021
ANI X post, October 24, 2021
NDTV India YouTube video, October 25, 2021
Navbharat Times report, October 24, 2021
Election Commission of India,
The Hindu report, March 30, 2024
The Hindu report, October 3, 2020
India Today report, March 22, 2019
Times of India report, November 9, 2015