Claim
ओखला विधानसभा सीट के ओपिनियन पोल में एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान लोगों की पहली पसंद हैं.
Fact
वायरल ओपिनियन पोल फर्जी है और दिल्ली तक ने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जारी वोटिंग के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि ओखला विधानसभा सीट पर के ओपिनियन पोल में एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान लोगों की पहली पसंद हैं.
हालांकि। हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ओपिनियन पोल फर्जी है और दिल्ली तक ने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है.
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच है. हालांकि इस बार कांग्रेस भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और इसके अलावा ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी कुछ सीटों पर चुनाव को रोचक बना दिया है जिसमें ओखला सीट भी शामिल है.
वायरल दावे को मीडिया आउटलेट दिल्ली तक के लोगो वाले टेम्पलेट के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ओखला विधानसभा सीट के लिए लोग किसे मान रहे हैं असल हकदार. ओखला विधानसभा में जनता की पसंद कौन”. आगे रिजल्ट के तौर पर एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफ़ा उर रहमान को 50.12%, भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी को 30.76%, आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को 12.65%, कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान को 4.33% वोट दिया गया है.
यह तस्वीर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के फैन अकाउंट से बने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.

Courtesy: IG/asaduddin_owaisi_fans
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले दिल्ली तक का इंस्टाग्राम हैंडल खंगाला, लेकिन हमें वहां इस तरह का कोई ओपिनियन पोल नहीं मिला.
“दिल्ली तक ओपिनियन पोल ओखला” जैसे कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर भी हमें इस तरह की कोई न्यूज या वीडियो रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस तरह का ज़िक्र किया गया हो.
हालांकि, हमें दिल्ली तक के X अकाउंट से किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल पोस्ट को फर्जी बताते हुए लिखा गया है, “दिल्ली तक ने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है. ये FAKE है”.

जांच में हमने दिल्ली तक से भी संपर्क किया. समाचार संस्थान के एक पदाधिकारी ने वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए कहा कि “यह पूरी तरह से फर्जी है. ना तो हमने ओखला और ना ही दिल्ली की किसी अन्य विधानसभा सीट को लेकर ऐसा ओपिनियन पोल जारी किया है”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल ओपिनियन पोल फर्जी है और दिल्ली तक ने इसे जारी नहीं किया है.
Result: False
Our Sources
Tweet by Dilli Tak on 4th Feb 2025
Telephonic Conversation with Dilli Tak
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z