Authors
Claim
वीडियो में दिख रहा शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.
Fact
यह एक प्रैंक वीडियो है, जिसे @jewgazing नाम के ट्रोल X अकाउंट से बनाया गया है.
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे व्यक्ति के बारे में यह यह दावा किया जा रहा है कि यह अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति असल थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नहीं, बल्कि यह एक प्रैंक वीडियो है, जिसे @jewgazing नाम के ट्रोल X अकाउंट से बनाया गया था.
गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप के कान जख्मी हो गए. जिसके तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के अधिकारियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें तुरंत मंच से उतारकर गाड़ी तक लेकर गए. बाद में अमेरिकी एजेंसी एफ़बीआई के बयान में कहा गया कि ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख़्स की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई है. इसके अलावा, सीक्रेट सर्विस के कम्युनिकेशन चीफ़ एंथनी गुगलियानी ने भी बयान देते हुए कहा कि सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों ने हमला करने वाले शूटर को मार दिया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर अंग्रेजी में यह यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि “मेरा नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है. मैं रिपब्लिकन से नफ़रत करता हूं. मैं ट्रंप से नफ़रत करता हूं”. इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में कहता है कि आपने गलत व्यक्ति को पकड़ लिया है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ साझा किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ट्रंप पर गोली चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को सुनिए- ‘में रिपब्लिकन से नफ़रत करता हूं। में ट्रंप से नफ़रत करता हूं।’ नफ़रत। नफ़रत।”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अश्टोन फोर्ब्स नाम के X अकाउंट से 14 जुलाई, 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में @jewgazing X हैंडल को मेंशन करते हुए लिखा गया है, “मुझे नहीं पता कि यह लड़का वास्तव में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है या नहीं, लेकिन जाहिर तौर पर यह @jewgazing है और उसने यह दिखावा करने की कोशिश की है जैसे वह ही शूटर हो”.
इसके बाद हमने उक्त @jewgazing हैंडल को खंगाला तो हमें इस तरह का कोई ट्वीट देखने को नहीं मिला.
अब हमने उक्त हैंडल के आर्काइव को खंगाला तो हमें दो आर्काइव मिले. पहले आर्काइव में 14 जुलाई 2024 को 2:32 मिनट पर ट्वीट की गई एक तस्वीर मौजूद थी, जो वायरल वीडियो से मिलती जुलती थी.
इसके अलावा, दूसरे आर्काइव में वायरल वीडियो मौजूद था, जो 14 जून 2024 को 4:30 मिनट पर शेयर किया गया था.
इसके अलावा हमें उक्त प्रोफाइल के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली. इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए @jewgazing हैंडल को खंगाला तो हमें एक ट्रोल X अकाउंट से @11qt1 किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें यह हैंडल मेंशन था. जब हमने उक्त हैंडल को X के मोबाइल एप्लीकेशन में खोला तो हमें एक अन्य अकाउंट मिला, जिसका हैंडल @Poopy_Tool_Fan था.
लेकिन हमने यह पाया कि @Poopy_Tool_Fan हैंडल पर मौजूद इमेज और यूजरनेम वही जो @jewgazing के आर्काइव में है.
इसके अलावा, हमें @Poopy_Tool_Fan हैंडल पर इस तरह के कई ट्वीट मिले, जिनमें @jewgazing हैंडल मेंशन था. लेकिन जब-जब हमने उसे ओपन किया तो हमें @Poopy_Tool_Fan हैंडल मिला. जिससे यह प्रतीत होता है कि पूर्व में @jewgazing हैंडल रहे अकाउंट ने अपना X हैंडल बदलकर @Poopy_Tool_Fan कर लिया है.
इस हैंडल @Poopy_Tool_Fan को जब हमने खंगाला तो पाया कि यह एक ट्रोल अकाउंट है. हमने यह भी पाया कि उसने कई ट्वीट्स में यह स्वीकार किया है कि वह ही वायरल वीडियो में मौजूद है.
इतना ही नहीं हमें इस हैंडल से अमेरिकी पत्रकार Laura Loomer के उस ट्वीट पर किया गया रिप्लाई भी मिला, जिसमें पत्रकार ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए इसमें मौजूद शख्स को पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का हमलावर बताया था. उक्त हैंडल ने रिप्लाई करते हुए पत्रकार Laura Loomer के उस दावे को खारिज किया था.
इसलिए हमारी जांच में मिले अबतक के साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो पूर्व में @jewgazing नाम के X हैंडल से शेयर किया गया था.
कौन है पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला करने वाला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स?
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख़्स की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई है. क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथल पार्क का रहने वाला था। बेथल पार्क वह क़स्बा है, जहां पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चली. थॉमस मैथ्यू क्रुक्स डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन का ही रजिस्टर्ड मतदाता था. जांच एजेंसी ने बेथल पार्क में रहने वाले क्रुक्स के परिवारजनों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा रिपोर्ट में क्रुक्स की दो साल पुरानी तस्वीर भी मौजूद है, जो उसके ईयर बुक से ली गई है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो @jewgazing नाम के ट्रोल X हैंडल से शेयर किया गया था और यह अकाउंट वर्तमान में भी ट्वीट पोस्ट कर रहा है.
Result: False
Our Sources
Archive Tweets of @jewgazing handle
Several Tweets of @Poopy_Tool_Fan handle
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z