Fact Check
राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस में हुए डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जहां अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी संग उपहार लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर मिलने पहुंचे हैं। दावा है कि ट्रंप ने यह कदम अमेरिकी अश्वेत नागरिकों के गुस्से को शांत करने के लिए उठाया है।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखे।
Fact Check
ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के बराक ओबामा से मिलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि अश्वेत नागरिकों के गुस्से को शांत करने के लिए अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ दिन पहले अमेरिका में एक गोर पुलिस वाले ने जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक अश्वेत युवक की गर्दन को अपने घुटने के नीचे दबा दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। उक्त घटना की तस्वीर मीडिया में वायरल होने के बाद से नाराज़ अश्वेत नागरिक पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उक्त घटना की वायरल तस्वीर
इस घटना के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की भ्रामक ख़बरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में उपरोक्त वायरल हुए वीडियो क्लिप की जांच के लिए हमने क्लिप को गूगल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Soycarmin.com वेबसाइट पर वायरल क्लिप से ली गयी कुछ तस्वीरें मिली जिन्हें साल 2017 में अपलोड किया गया था।
वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल क्लिप उस वक्त की है जब डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति घोषित किये गए थे।
इसके बाद वायरल क्लिप की पुष्टि के लिए हमने उपरोक्त वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल क्लिप का पूरा वीडियो YouTube पर प्राप्त हुआ। Time नामक चैनल ने इसे 20 जनवरी 2017 को अपलोड किया था।
YouTube पर अपलोड वीडियो में दी गयी जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की परंपरा का पालन करते हुए अपने पद का प्रभार लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने पहुंचे थे।
इसके अलावा हमें वायरल क्लिप ABC News के YouTube चैनल पर भी प्राप्त हुई। जहां वीडियो के साथ अपलोड हुए शीर्षक में बताया गया है कि बराक ओबामा अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप हाल के दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 का है जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के पद का प्रभार संभालने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
Tools Used
- Google Search
- Twitter Advanced Search
- Youtube Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)