Fact Check
हिन्दू देवता बजरंग बली की सदियों पुरानी मूर्ति को सोशल मीडिया पर अमेरिका का Monkey God बताकर किया गया वायरल
इंटरनेट पर इन दिनों एक मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि यह मूर्ति अमेरिका के प्राचीन देवता Monkey God की है, जो अब कोलोराडो के ‘डेन्वर आर्ट’ नामक संग्रहालय में रखी हुई है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
इन दिनों ट्विटर पर एक मूर्ति की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मूर्ति अमेरिका के प्राचीन देवता Monkey God की है। दरअसल मूर्ति की वायरल तस्वीर देखने पर हिन्दू देवता हनुमान जी से काफ़ी हद तक मेल खाती है। इसलिए मूर्ति के साथ वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की।
पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें artsandculture नाम की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली। यहाँ तस्वीर के उल्लेख में इसे दक्षिण भारत की एक मूर्ति बताया गया है। साथ ही जानकारी दी गयी है कि इस मूर्ति की तस्वीर को डेन्वेर आर्ट संग्रहालय से लिया गया है।

वेबसाइट पर प्राप्त और वायरल तस्वीर का बैकराउंड एक दूसरे से कुछ अलग था, इसलिए हमने दोनों ही तस्वीरों की तुलना की। जहां हमने पाया कि दोनों ही तस्वीरें एक ही मूर्ति की हैं।

वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें उक्त तस्वीर कोलोराडो के ‘डेन्वर आर्ट संग्रहालय की वेबसाइट पर भी मिली जहां तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी भी दी गई है।

तस्वीर के बारे में बताया गया है कि यह मूर्ति हिंदू देवता भगवान हनुमान जी की है। जिसे साल 1800 में भारत के (तमिलनाडु या केरल) राज्य के किसी अज्ञात मूर्तिकार ने बनाया था। वेबसाइट के मुताबिक इस मूर्ति को साल 1991 में डेन्वेर संग्रहालय द्वारा खरीदा गया था।

Conclusion
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि यह मूर्ति अमेरिका के Monkey God की नहीं बल्कि हिन्दू देवता भगवान हनुमान जी की है, जिसे साल 1800 में तमिलनाडु या केरल राज्य के किसी अज्ञात मूर्तिकार ने बनाया है।
Result -Misleading
Our Sources
https://www.denverartmuseum.org/en/edu/object/monkey-god-hanuman
https://artsandculture.google.com/usergallery/orient/UAJi58kGKe49Kg?hl=en
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in