शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkफैक्ट चेक: क्या डोनाल्ड ट्रंप के विजयी भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी...

फैक्ट चेक: क्या डोनाल्ड ट्रंप के विजयी भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे.

Fact
वायरल दावा गलत है, ट्रंप के भाषण के दौरान बॉबी-बॉबी के नारे लगे थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि चुनाव जीतने के बाद ट्रंप के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. ट्रंप के भाषण के दौरान बॉबी-बॉबी के नारे लगे थे. बॉबी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने के बाद ट्रंप का समर्थन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का निकनेम है.

बीते 6 नवंबर को आए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 295 इलेक्टोरल वोट मिले, वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले. चुनाव परिणाम में शुरूआती बढ़त मिलने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाल्म बीच एरिया में एक जनसभा को भी संबोधित किया और दोबारा राष्ट्रपति बनाने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया.

वायरल वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें ट्रंप एक स्टेज से भाषण देते नजर आ रहे हैं और इस दौरान लोग कुछ नारेबाजी करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद ट्रंप यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “वह एक महान शख्स हैं, वे कुछ करना चाहते हैं और हम उन्हें करने देंगे”. इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे.


Courtesy: X/V_P_S_Rathore

इस वीडियो को हिंदी न्यूज आउटलेट जनसत्ता ने अपनी वीडियो रिपोर्ट में शामिल करते हुए हेडिंग में लिखा है, “Donald trump की victory speech में लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्कुराते दिखे ट्रंप”.

Courtesy: YTjansatta

इसके अलावा यह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल दावे के साथ शेयर किया गया है.


Courtesy: fb/रविंद्र भारतीय

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले इस भाषण के लंबे वीडियो को खोजा. इस दौरान हमें अमेरिकी न्यूज आउटलेट फॉक्स न्यूज़ के यूट्यूब अकाउंट से 6 नवंबर 2024 को लाइव किया गया वीडियो मिला. 

करीब 25 मिनट के इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें 19 मिनट 40 सेकंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. वीडियो को देखने पर हमने पाया कि ट्रंप ने भाषण के दौरान एलन मस्क सहित चुनाव में साथ देने वाले कुछ महत्वपूर्ण लोगों का नाम लेकर धन्यवाद किया. भाषण के दौरान ट्रंप जब महत्वपूर्ण शख्स का नाम लेते तो भीड़ उनके नाम के नारे लगाने लगती थी.

इसी दौरान करीब 19 मिनट 40 मिनट पर ट्रंप ने चुनाव से पीछे हटकर उनका समर्थन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नाम का ज़िक्र करते हुए धन्यवाद किया. जिसके बाद लोगों ने बॉबी-बॉबी के नारे लगाए. इसके अलावा स्टेज से बॉबी नाम लेते हुए ट्रंप ने मजाकिया तौर पर रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को तेल से दूर रहने की सलाह दी. पाठकों की जानकारी के लिए बता दूं कि पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को बॉबी कैनेडी जूनियर के नाम से भी जाना जाता है.

इसके अलावा हमें एसोसिएटेड प्रेस के यूट्यूब अकाउंट से 6 नवंबर 2024 को लाइव किया गया वीडियो भी मिला. ट्रंप के भाषण वाले इस वीडियो में भी हमें 19 मिनट 45 सेकेंड से वह हिस्सा मिला. इस दौरान हमने पाया कि ट्रंप द्वारा रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का ज़िक्र किए जाने के बाद भीड़ बॉबी-बॉबी का नारा लगा रही थी. 

इसके अलावा हमें टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर भी 6 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि जब मंच से ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का नाम लिया तो लोगों ने बॉबी-बॉबी के नारे लगाए.

गौतलब है कि पिछले साल 9 अक्टूबर 2023 को बॉबी कैनेडी ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन इसी साल अगस्त महीने में बॉबी ने उम्मीदवारी छोड़ने और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की घोषणा की थी. लेकिन कैनेडी परिवार के अन्य सदस्यों ने इसकी निंदा की थी और कहा कि यह उनके पिता और डेमोक्रेटिक सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी के मूल्यों के साथ विश्वासघात है.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि ट्रंप के भाषण के दौरान भीड़ ने मोदी-मोदी के नहीं, बल्कि बॉबी-बॉबी के नारे लगाए थे. जो जॉन एफ कैनेडी जूनियर का निकनेम है.

Result: False

Our Sources
Video streamed by Fox News on 6th Nov 2024
Video streamed by AP on 6th Nov 2024
Article Published by Time on 6th Nov 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular