Authors
Claim
भविष्य में फैक्ट्री में बच्चे पैदा होंगे.
Fact
यह दावा भ्रामक है. यह वीडियो विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर वीडियो शेयर करने वाले Hashem Al-Ghaili नामक एक प्रोड्यूसर तथा फिल्म मेकर द्वारा प्रकाशित किया गया है. अभी तक कृत्रिम गर्भ से बच्चे पैदा करने की कोई टेक्नोलॉजी विकसित नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भविष्य में फैक्ट्री में बच्चे पैदा होंगे.
पिछले कुछ दशकों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. यद्यपि चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसे गंभीर क्षेत्रों में अभी कृत्रिम यंत्रों या विधाओं का प्रयोग काफी सीमित मात्रा में हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हुए सफल प्रयोगों से भविष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों में इसकी कुशलता और सटीकता में वृद्धि की संभावना भी प्रबल हुई है. हालांकि, अभी इस विषय पर प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि भविष्य में फैक्ट्री में बच्चे पैदा होंगे.
Fact Check/Verification
भविष्य में फैक्ट्री में बच्चे पैदा होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा मलयालम भाषा में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार, यह वीडियो विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर वीडियो शेयर करने वाले Hashem Al-Ghaili नामक एक प्रोड्यूसर द्वारा Ectolife फैसिलिटी नामक एक विचार का बताकर प्रकाशित किया गया है. हालांकि, वीडियो में 8 मिनट 25 सेकंड पर यह स्पष्ट किया गया है कि अभी यह महज एक विचार है, जिसका अभी तक कोई ठोस वैज्ञानिक आधार विकसित नहीं हुआ है.
बता दें कि Hashem Al-Ghaili ने यही वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया है. अपने पोस्ट के कमेंट में उन्होंने Science And Stuff द्वारा प्रकाशित एक लेख का लिंक शेयर किया है, जिसमें उनके विचार के ऊपर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया है. इसी पोस्ट पर दूसरे कमेंट में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति का भी लिंक शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को फिल्म मेकर और साइंस कम्युनिकेटर बताया है.
Hashem Al-Ghaili ने 14 दिसंबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें HuffPost द्वारा प्रकाशित एक लेख का लिंक मौजूद है. लेख में कई विशेषज्ञों ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. इन्हीं में से एक Obstetrics King’s College London में Obstetrics (प्रसूति विभाग) के प्रोफेसर Andrew Shennan का बयान Hashem ने अपने पोस्ट में शेयर किया है. प्रोफेसर Andrew Shennan ने इस विचार को सैद्धांतिक रूप से संभव बताते हुए इसमें चुनौतियों का भी जिक्र किया है. बता दें कि ‘That Artificial Womb Video Isn’t Real, But Scientists Say It Could Be’ शीर्षक के साथ प्रकाशित HuffPost के लेख में विशेषज्ञों ने इस विचार की संभावना तो व्यक्त की है, लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया है कि अभी इसका कोई ठोस वैज्ञानिक आधार नहीं है.
इसके अतिरिक्त हमें Reuters तथा USA Today द्वारा प्रकाशित लेखों के माध्यम से भी जानकारी मिली कि Hashem Al-Ghaili ने यह स्वीकारा है कि EctoLife facility अभी मौजूद नहीं है. यह सिर्फ एक विचार है, कोई असल कंपनी नहीं है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भविष्य में फैक्ट्री में बच्चे पैदा होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. यह वीडियो विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर वीडियो शेयर करने वाले Hashem Al-Ghaili नामक एक प्रोड्यूसर तथा फिल्म मेकर द्वारा प्रकाशित किया गया है. अभी तक कृत्रिम गर्भ से बच्चे पैदा करने की कोई टेक्नोलॉजी विकसित नहीं हुई है. यह महज एक विचार है, जिसका अभी तक कोई ठोस वैज्ञानिक आधार विकसित नहीं हो पाया है.
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube video published by Hashem Al-Ghaili on December 9 2022
Facebook post shared by Hashem Al-Ghaili on December 9 2022
Article published scienceandstuff.com on December 9 2022
Instagram post shared by Hashem Al-Ghaili on December 13 2022
Article published by HuffPost on 13 December 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z