Fact Check
वोट देने के बाद ख़ुशी का इजहार करती महिला की पुरानी और एडीटेड तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम पहनावे वाली महिला की तस्वीर शेयर की जा रही है। तस्वीर में मुस्लिम महिला को बुर्का पहने हुए देखा जा सकता है। महिला अपने हाथों की हथेली में भाजपा पार्टी का चिह्न (कमल) बनाये हुए है। साथ ही महिला अपने गले में भाजपा का झंडा लपेटे हुए है। यूज़र का दावा है कि महिला ने मुस्लिमों वाली पोशाक जरूर पहन रखी है, लेकिन असल में महिला हिन्दू समाज की हैं जिसके माथे पर सिंदूर लगा हुआ देखा जा सकता है।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देख जा सकता है।
Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल महिला की तस्वीर देखने में हमें पुरानी तथा एडिटेड लगी। जिसके बाद तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की।
पड़ताल के दौरान हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें oxford India policy नामक वेबसाइट पर वायरल तस्वीर साल 2014 में प्रकाशित मिली।

पड़ताल के दौरान मिली तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुस्लिम महिला ने माथे पर सिंदूर नहीं लगा रखा है। वेबसाइट पर मिली तस्वीर के उल्लेख में बताया गया है कि उक्त तस्वीर साल 2014 की है। जहां मुस्लिम महिलाएं गुजरात में चुनावों के दौरान भाजपा को वोट करने के बाद खुशी से तस्वीर क्लिक करवा रही हैं।
इसके साथ ही हमें साल 2017 में किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां उक्त महिला की तस्वीर पोस्ट की गयी है। इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि महिला के माथे में किसी भी सिन्दूर का कोई निशान नहीं है।
इसके साथ हमें India.com नाम की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर एक दूसरे दावे के साथ प्राप्त हुई। यहाँ भी देखा जा सकता है कि महिला के माथे में कोई सिन्दूर नहीं है।

Conclusion:
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं है। साथ ही महिला के माथे पर सिन्दूर का निशान एडिटेड है।
Result- Misleading
Our Sources
https://twitter.com/tathagata2/status/840985990084812800
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in