Fact Check
क्या पीएम मोदी ने खुद को बताया लुटेरा?
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। क्लिप के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में खुद को एक बड़ा लुटेरा बताया है। वहीं, इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा जा रहा है, ‘पूरा देश 2024 का उसी तरह इंतजार कर रहा है, जैसे कभी 1947 के लिए किया गया था।’
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
वायरल क्लिप में पीएम मोदी को, “उस दिन अगर मेरी माँ ने मुझे रोका होता तो आज मैं इतना बड़ा लुटेरा न होता” कहते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप को लेख लिखे जाने तक 150 से अधिक रिट्वीट तथा 200 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इस पोस्ट को जून और मई महीने भी कई अन्य यूज़र्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
Fact Check / Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें तथा वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहे हैं। ऐसी ही कुछ भ्रामक खबरों का फैक्ट चेक newschecker टीम ने पहले भी किया है। ऐसे में एक बार फिर इंटरनेट पर पीएम मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि क्लिप में पीएम मोदी को मंच से खुद को एक बड़ा लुटेरा कहते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप को सुनने पर हमें इसके एडिटेड होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने पड़ताल शुरू की।
पड़ताल के दौरान सबसे पहले वायरल क्लिप को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला, इसके बाद एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान सबसे पहले Narendra Modi के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 मिनट का एक वीडियो मिला। यहाँ वायरल क्लिप का पूरा अंश देखा जा सकता है। प्राप्त वीडियो को यूट्यूब चैनल पर 10 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त वीडियो में पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान एक डाकू की कहानी सुना रहे थे, जहाँ उन्होंने वायरल क्लिप वाली बात का जिक्र किया था। इस दौरान पीएम मोदी कहानी में बताते हैं कि “एक डाकू था जिसे फांसी की सजा सुनाई गयी थी, डाकू से अंतिम इच्छा पूछी गयी तो उसने अपनी माँ से अंतिम बार मिलने की इच्छा जाहिर की, जब वह अपनी माँ से मिला तो उसने अपनी माँ की नाक काट ली, जब उससे लोगों ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उस दौरान उसने कहा, जब मैं छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मेरी माँ ने मुझे रोका होता तो आज मैं इतना बड़ा लुटेरा न बनता।”
यूट्यूब पर कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित पीएम मोदी की एक रैली के दौरान का है
इसके बाद हमने रैली का पूरा वीडियो खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें BJP west bengal के यूट्यूब चैनल पर सिलीगुड़ी में आयोजित पीएम मोदी की रैली का पूरा वीडियो मिला। यहाँ भी वीडियो को 10 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो में 1 घंटे 10 सेकंड के बाद से वायरल क्लिप वाली बात को सुना जा सकता है।
सिलीगुड़ी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की अधिक जानकारी IndiaTV और The Print के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए वीडियो से ली जा सकती है।
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि पीएम मोदी के भाषण की यह वीडियो क्लिप, सिलीगुड़ी शहर में आयोजित एक सभा के दौरान की है और एडिटेड है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=mDf1QsMnvZQ
https://www.youtube.com/watch?v=2eROE0Y6bsM
https://www.youtube.com/watch?v=rf8bjA78NYI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in