Authors
Claim
पीएम मोदी सभा में बैठे हैं और स्क्रीन पर संत प्रेमानंद का प्रवचन सुन रहे हैं।
Fact
यह वीडियो क्लिप एडिटेड है। असल में यह वीडियो ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी द्वारा की गयी बैठक का है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा में बैठे हैं और सामने स्क्रीन पर संत प्रेमानंद का वीडियो चल रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि इस सभा में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी प्रेमानंद महाराज प्रवचन सुन रहे हैं।
इस वीडियो के साथ X पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘विडियो को पूरा सुने व देशहित में आगे से आगे शेयर करें और महाराज श्री के मुख से निकले वचनो पर ध्यान देने की आवश्यकता है! मोदीजी समेत सब सुन रहें हैं। जय श्री राम राधे राधे ‘
हालाँकि, अपनी जांच में हमने पाया कि सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा यह वीडियो एडिटेड है। असल में यह वीडियो ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी द्वारा की गयी बैठक का है।
Fact Check/Verification
पीएम मोदी द्वारा संत प्रेमानंद का प्रवचन सुनने के नाम पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ‘द प्रिंट ‘ द्वारा 3 जून 2023 को प्रकाशित की गई एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। ध्यानपूर्वक देखने पर हमें दोनों वीडियो में समानताएं मिलती हैं। फ्रेम्स के मिलान के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुचते हैं कि वायरल वीडियो क्लिप को संभवतः इसी वीडियो से लिया गया है। ‘द प्रिंट ‘ की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गयी बैठक का है, जहाँ वे ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
पड़ताल के दौरान हमें आल इंडिया रेडियो न्यूज़ का 3 जून 2023 का X पोस्ट मिला, जिसमें इसी वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #बालासोर में रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे।’
पड़ताल के दौरान प्राप्त ओरिजिनल वीडियो से पता चलता है कि यह बालासोर ट्रेन हादसे के बाद की गयी मीटिंग का वीडियो है। यहाँ स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन को दिखाया जा रहा है और उसी ओर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सभी वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं। इसी प्रेजेंटेशन की जगह एडिट करके प्रेमानंद महाराज के वीडियो को लगा दिया गया है और फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि ‘महाराज श्री के वचनों को प्रधानमंत्री समेत सब सुन रहे हैं।’
पड़ताल के दौरान हमें पीएमओ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी ओरिजिनल वीडियो मिल गया, जहाँ बताया गया है कि इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री बालासोर ट्रेन हादसे पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। एक प्रेजेंटेशन द्वारा प्रधानमंत्री को समझाया जा रहा है कि यह ट्रेन हादसा कैसे हुआ था।
Conclusion
अपनी जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में बालासोर ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गयी मीटिंग के वीडियो को एडिट कर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Video posted by The Print dated June 3, 2023.
Tweet by All India Radio dated June 3, 2023
Video posted by PMO India dated June 3, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z