पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग के बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि स्मृति ईरानी ने तेल के दाम बढ़ने को पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक बताया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि स्मृति बोल रही हैं, “पेट्रोल की कीमतें हमारे प्रधानमंत्री ने बढ़ाकर गरीबों का साथ दिया है और अमीरों के खिलाफ एक मास्टर स्ट्रोक रचा है. गाड़ियां अमीर चलाते हैं, गरीब लोगों के पांव हमने अभी भी सुरक्षित छोड़े हुए हैं ताकि वो अपनी ठेला गाड़ी और अपना रिक्शा चला सकें”.
इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है,“विपक्ष मैं रह कर हर दिन रोड पर महगाई पर धारना देती थी अब महगाई अच्छी लगने लगी है क्ये की अब सत्ता की मालाई खा रही, शर्मनाक बयान”. स्मृति का बयान बताकर इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज नई ऊंचाइयां छू रही हैं. पिछले 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव ₹10 प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. इसी के आड़ में सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसके जरिए स्मृति ईरानी पर निशाना साधा गया है कि उन्होंने ईंधन के दाम बढ़ने पर सरकार की तारीफ की.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे गौर से देखा. सामने आया कि इसमें स्मृति ईरानी के होंठो के मूवमेंट और सुनाई दे रहे शब्दों में मेल नहीं है. इसके चलते हमने गूगल रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड्स की मदद से वीडियो को खोजने की कोशिश की.
हमें न्यूज एजेंसी ANI का 24 फरवरी 2021 का एक ट्वीट मिला जिसमें यह वीडियो मौजूद है. लेकिन इसमें स्मृति जो बोल रही हैं वो वायरल वीडियो से बिलकुल अलग है. वीडियो में स्मृति अंग्रेजी भाषा में राहुल गांधी की आलोचना कर रही हैं. वो कह रही हैं कि राहुल गांधी ने अमेठी की जनता का अपमान किया और वो उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
यहां यह बात साफ हो जाती है कि स्मृति ईरानी के इसी वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसमें कोई दूसरा ऑडियो जोड़ दिया गया है.
कहां से आया मोदी के मास्टरस्ट्रोक वाला यह ऑडियो?
न्यूजचेकर की जांच में सामने आया कि इस ऑडियो को गरिमा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर के वीडियो से उठाया गया है. गरिमा कटाक्ष करते हुए कई हस्तियों की मिमिक्री करती हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हैं.
24 फरवरी 2021 को गरिमा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर तंज करते हुए स्मृति ईरानी की मिमिक्री की थी. गरिमा के इसी वीडियो में से ऑडियो को निकाल कर वायरल वीडियो में जोड़ दिया गया है. वीडियो की शुरुआत में वायरल वीडियो वाला ऑडियो सुना जा सकता है.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. स्मृति ईरानी ने तेल के दाम बढ़ने को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है. उन के एक वीडियो में उनकी मिमिक्री का ऑडियो जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Manipulated Content/Altered Video
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in