सोशल मीडिया पर इस सप्ताह लोकसभा चुनाव को लेकर कई फर्जी ख़बरें वायरल हुईं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो के जरिए यह कहा जाने लगा कि उन्होंने पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के मंगलसूत्र पर पीएम मोदी से सवाल किया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने सार्वजानिक मंच से बीजेपी के लिए वोट मांगा है। मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन को तोड़ती कुछ महिलाओं के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि मणिपुर में वोटिंग में धांधली की वजह से गुस्साई महिलाओं ने ईवीएम को तोड़ डाला। पूरा फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

SC-ST और ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की बात करते अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है
ST-SC और OBC का आरक्षण समाप्त करने की बात करते अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो गया। हमारी जांच में पता चला कि उनका यह वीडियो एडिटेड है। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कन्हैया कुमार ने नहीं अपनाया इस्लाम, एडिटेड वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के लिए मांगा वोट?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले पर पीएम मोदी से पूछा सवाल?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने पुलवामा हमले पर पीएम मोदी से सवाल किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मणिपुर में मतदान केंद्र पर ईवीएम तोड़ती महिलाओं के वीडियो का यहां पढ़ें सच
ईवीएम तोड़ती कुछ महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि मणिपुर में महिलाओं ने EVM को तोड़ दिया, जब उन्होंने देखा कि कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z