क्या ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है? सोशल मीडिया पर ट्विटर के एक स्क्रीनशॉट के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मस्क के ट्विटर डील कैंसिल करने के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. वायरल स्क्रीनशॉट में ट्विटर हैंडल @elonmusk दिख रहा है और नीचे लिखा है “Account Suspended”.

इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
दरअसल, इसी साल अप्रैल में एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन हाल ही में खबर आई कि मस्क ने यह डील रद्द कर दी है. इसको लेकर ट्विटर ने उन पर मुकदमा भी ठोक दिया है. वहीं मस्क का कहना है कि उन्हें ट्विटर ने प्लेटफार्म पर मौजूद फर्जी अकाउंट्स की पूरी जानकारी नहीं दी, जिस कारण वो डील कैंसिल कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह दावा किया जा रहा है कि डील कैंसिल होने के बाद ट्विटर ने मस्क का अकाउंट सस्पेंड कर दिया.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने एलन मस्क के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@elonmusk) को चेक किया. हमें पता चला कि मस्क का अकाउंट एक्टिव है. उन्होंने हाल ही में कई ट्वीट्स पोस्ट किए हैं. इनमें से एक ट्वीट मस्क ने ट्विटर पर तंज करते हुए भी किया है. अगर मस्क का अकाउंट सस्पेंड हुआ होता तो इस समय ट्विटर पर उनकी प्रोफाइल और ट्वीट्स नहीं दिख रहे होते. इसके साथ ही हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली, जिसमें मस्क के टि्वटर अकाउंट सस्पेंड होने का जिक्र हो.
तो फिर वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे सस्पेंडेड अकाउंट का क्या चक्कर है?
सर्च करने पर पता चला कि स्क्रीनशॉट में जो हैंडल “@elonmusk” दिख रहा है वो एलन मस्क के अधिकारिक हैंडल जैसा दिखने वाला एक दूसरा हैंडल था, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है. इस हैंडल में गौर करने वाली बात यह है कि इसमें ‘elon’ के ‘e’ के बाद अंग्रेजी अल्फाबेट्स का कैपिटल आई (I) लिखा है, न कि ‘L’.

दरअसल, ट्विटर पर कैपिटल आई (I) और स्मॉल एल (l) एक जैसे दिखते हैं. इसी कारण से स्क्रीनशॉट को देखने से ऐसा लग रहा है कि हैंडल का नाम “@elonmusk” है, जबकि असलियत में ये “@eIonmusk” है. “@eIonmusk” नाम के इस हैंडल को ट्विटर सस्पेंड कर चुका है. सस्पेंडेड अकाउंट का लिंक यहां देखा जा सकता है. गौरतलब है कि इसी दुविधा के वजह से लोगों को लग रहा है कि एलन मस्क का अकाउंट सस्पेंड हो गया है. मस्क का अधिकारिक हैंडल “@eLonmusk” है. यहां बता दें कि ट्विटर पर एक जैसे दो हैंडल नहीं बनाए जा सकते.
यह भी पढ़ें…पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें हीरो बता रहा ये शख्स कांग्रेस प्रवक्ता नहीं है
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि एलन मस्क का अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है. मस्क के ट्विटर हैंडल जैसा दिखने वाले एक दूसरे सस्पेंडेड हैंडल को यूजर्स, मस्क का अकाउंट समझ रहे हैं.
Result: False
Our Sources
Twitter account of Tesla CEO Elon Musk
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]