Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ईरान द्वारा इजरायल पर अलफ़तेह मिसाइल लांच किए जाने का वीडियो.
यह वीडियो नवंबर 2023 में टेक्सास प्रांत से लांच हुए स्टारशिप के दूसरे फ्लाइट का है.
सोशल मीडिया पर स्पेसक्राफ्ट लांचिंग का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह ईरान द्वारा इजरायल पर अलफ़तेह मिसाइल लांच का वीडियो है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 18 नवंबर 2023 को अमेरिका के टेक्सास प्रांत से लांच हुए एलन मस्क की कंपनी स्पेस X के दूसरे स्टारशिप फ्लाइट का है. जिसे मैक्सिको की तरफ से रिकॉर्ड किया गया था.
इजरायल और ईरान के बीच बीते 7 दिनों से संघर्ष जारी है. जारी संघर्ष के बीच बुधवार को ईरान ने यह दावा किया कि उसने इजरायल पर सबसे घातक हथियार हाइपरसोनिक फतह मिसाइल लांच किया है. इससे पहले इजरायल ने भी ईरान के कई परमाणु केंद्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. गुरुवार सुबह को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने X पोस्ट में कहा कि ईरान ने मिसाइल हमलों में अस्पताल और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है और ईरान के तानाशाहों को इसकी कीमत चुकानी होगी.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 9 सेकेंड का है, जिसमें एक जगह से स्पेसक्राफ्ट लांच होता हुआ दिखाई दे रहा है और काफी संख्या में लोग इस लांचिंग को देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक अंग्रेजी टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “अभी-अभी ईरान से इजरायल”.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ईरान ने लॉन्च की “अलफतेह” मिसाइल जो आयरन डोम को चकमा देने में सक्षम है”.
इजरायल पर अलफ़तेह मिसाइल लांच किए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन एक X अकाउंट से 18 नवंबर 2023 को पोस्ट किया गया मिला. करीब 2 मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो के साथ मौजूद स्पेनिश कैप्शन में लिखा हुआ था, “सेकेंड स्टारशिप लांच का नजारा मैक्सिको से ऐसा दिखता है”.
इसके अलावा उक्त X अकाउंट ने इस वीडियो का क्रेडिट Juan Correa नाम से मौजूद X अकाउंट को दिया था और साथ ही यह भी लिखा था कि अगर आप आगे होने वाले स्टारशिप लांच को मैक्सिको की तरफ से देखना चाहते हैं, तो यह आपको अधिक जानकारी दे सकते हैं.
इसके बाद हमने Juan Correa का X अकाउंट खंगाला, तो हमें वहां 20 नवंबर 2023 को पोस्ट किया गया यह वीडियो भी मिला, जिसमें 49 सेकेंड तक के ही दृश्य मौजूद थे.
इसके अलावा, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 18 नवंबर 2023 को यह वीडियो अपलोड किया था, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
इसी दौरान हमें GATEWAY TO MARS नाम के यूट्यूब अकाउंट से 19 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो मिला, जो अलग एंगल से शूट किया गया था. हालांकि, इसमें स्टारशिप लांचिंग के बाद बने पैटर्न वही थे, जो वायरल वीडियो या उसके लंबे वर्जन में मौजूद हैं.
वीडियो के साथ मौजूद अंग्रेजी डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ था, “18 नवंबर, 2023 को SpaceX ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपने दूसरे स्टारशिप रॉकेट का सफल लांच किया, जिसमें स्टेज सेपरेशन भी सही तरीके से हुआ. मेरी प्रेमिका और मुझे यह अद्भुत क्षण मेक्सिको के प्लाया बगदाद के सबसे उत्तरी छोर से देखने को मिला. मेरी जानकारी के अनुसार, यह वह स्थान है जहां से कोई भी व्यक्ति कानूनी रूप से स्टारशिप के लांच को इतने नज़दीक से देख सकता है.
इसके बाद हमें SpaceX की वेबसाइट पर 18 नवंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली, जिसमें दूसरे स्टारशिप लांच की जानकारी दी गई थी और साथ ही इसमें पूरे लांचिंग का वीडियो भी मौजूद था. रिपोर्ट में बताया गया था कि 18 नवंबर 2023 को स्टारशिप ने टेक्सास समयानुसार सुबह 7:02 बजे टेक्सास के स्टारबेस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी और कई प्रमुख मील के पत्थर हासिल किए. गौरतलब है कि SpaceX उद्योगपति और बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी है.
इस दौरान हमने गूगल मैप्स पर भी दोनों जगहों स्टारबेस और प्लाया बगदाद को देखा, तो पाया कि दोनों स्थान अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के आसपास हैं. हालांकि, स्टारबेस अमेरिका के टेक्सास प्रांत में है, जबकि प्लाया बग़दाद मैक्सिको के तमुलिपस प्रांत में है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इजरायल पर अलफ़तेह मिसाइल लांच किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो, असल में नवंबर 2023 में टेक्सास प्रांत से लांच हुए स्टारशिप के दूसरे फ्लाइट का है.
Our Sources
Video Posted by X account elfamosisimoJON on 18th Nov 2023
Video Posted by X account john_khorrea on 20th Nov 2023
Video Posted by Instagram account juan correa on 18th Nov 2023
Video Posted by Youtube account GATEWAY TO MARS on 19th Nov 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 11, 2025