मंगलवार, नवम्बर 5, 2024
मंगलवार, नवम्बर 5, 2024

होमFact Checkक्या डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने भगवा वस्त्र पहनकर किया चुनाव...

क्या डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने भगवा वस्त्र पहनकर किया चुनाव प्रचार? नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की भगवा कपड़ों में प्रचार करते हुए तस्वीर।
Fact
यह तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी में किये गए रोड शो की है।

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहे है। इस बार राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क की भगवा वस्त्र पहने एक तस्वीर वायरल हो रही है। 5 नवंबर 2024 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की भगवा वस्त्र पहने तस्वीर शेयर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “अमेरिका में भी भगवा और हिंदुत्व का जलवा!मोदी योगी के रूप में प्रचार!”

ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: मक्के का भुट्टा खाती इंदिरा गांधी की तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने भगवा कपड़ों में किया प्रचार’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करे सके। तस्वीर को गौर से देखने पर हमें इसमें खाकी वर्दी में एक व्यक्ति नजर आया। भारतीय पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति को इस तस्वीर में देखकर हमें संशय हुआ।

Viral Image

अब हमने इस तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से खोजा। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती कई तस्वीरें मई 2024 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में मिली। इन तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रम्प की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं। 16 मई 2024 को न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में इसे लोकसभा चुनाव के वक्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए रोड शो का बताया गया है।

News 18

जांच में आगे संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें यह तस्वीर 14 मई 2024 को फाइनेंसियल टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में नजर आई। रिपोर्ट में इसे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुए रोड-शो का बताया गया है।

इस तस्वीर का मिलान वायरल तस्वीर से करने पर स्पष्ट होता है कि इसे एडिटिंग की मदद से बदला गया है। वायरल तस्वीर में ना सिर्फ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के चेहरे की जगह डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क के चेहरे लगाए गए हैं, बल्कि पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी का चेहरा भी बदल दिया गया है। असल तस्वीर में एडिटिंग कर नरेंद्र मोदी के पोस्टर्स को भी ढक दिया गया है।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भगवा कपड़ों में प्रचार करते नजर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की तस्वीर एडिटेड है।

Result: Altered Image

Sources
Report published by News 18 on 16th May 2024.
Report published by Financial Times on 14th May 2024.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular