Authors
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मुस्लिम अपनी हिंदू पत्नी/प्रेमिका को पीट रहा है.
Fact
ये हाल ही का यूपी के इटावा का वीडियो है, जहां एक आदमी ने अपनी पत्नी को दहेज को लेकर पीटा था. मामले में आरोपी और पीड़िता दोनों हिंदू समुदाय से हैं.
सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो काफी वायरल है, जिसमें एक आदमी एक महिला को बुरी तरह पीटते नजर आ रहा है. दावा है कि ये आदमी एक मुस्लिम है, जिसने अपनी हिंदू पत्नी/प्रेमिका के साथ क्रूरता की. वीडियो में आदमी महिला के बाल पकड़ कर उसे लगातार डंडे से पीटे जा रहा है. महिला दर्द से चिल्ला रही है, लेकिन आदमी रुक नहीं रहा.
वीडियो के साथ ये भी कहा गया है कि कुछ दिनों पहले इस महिला को ट्विटर पर लोगों ने समझाया था कि वो मुस्लिम आदमी से संबंध न रखे, लेकिन वो नहीं मानी और लोगों को नफरती बताने लगी. अब वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके साथ क्या हो रहा है. इस कैप्शन के साथ ये वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें eNewsIndiaA नाम की एक वेबसाइट की खबर मिली. 4 जून 2023 को छपी इस खबर में बताया गया है कि वायरल वीडियो यूपी के इटावा का है. खबर के मुताबिक, इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में आने वाले नहरैया गांव में एक आदमी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. घटना 1 जून की है.
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि खबर में आरोपी का नाम शिवम यादव और लड़की का नाम ज्योति बताया गया है. मामले पर छपी ETV Bharat की रिपोर्ट में भी ये बात लिखी है कि आरोपी का नाम शिवम यादव है.
रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि आदमी ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसे पीटा था. खबर में इटावा (ग्रामीण) एसपी सत्यपाल सिंह का एक वीडियो भी देखा जा सकता है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आरोपी का नाम शिवम यादव है.
मामले की पुष्टि करने के लिए हमने बकेवर थाने के एसएचओ रणबहादुर सिंह से संपर्क किया. उन्होंने भी हमें यही बताया कि वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है कि आरोपी मुस्लिम है. रणबहादुर सिंह के अनुसार, मामले में आरोपी और पीड़िता दोनों हिंदू समुदाय के ही हैं. आरोपी का नाम शिवम यादव है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वीडियो को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ये सच है कि वीडियो में महिला की पिटाई कर रहा आदमी उसका पति है, लेकिन वह मुस्लिम नहीं हिंदू ही है.
Result: False
Our Sources
Report of eNewsIndia, published on June 4, 2023
Report of ETV Bharat, published on June 5, 2023
Telephonic conversation with Etawah Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in