Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम महिलाएं हिंदू लड़की को 'लव जिहाद' के चलते प्रताड़ित कर रही हैं।
दो साल पुराना यह वीडियो बांग्लादेश का है। इस मामले में सांप्रदायिक एंगल का दावा फर्जी है।
एक स्कूली छात्रा से मारपीट करती कुछ बुर्काधारी महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को ‘लव जिहाद’ के एंगल से पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया गया है। वीडियो में महिलाएं बांग्ला भाषा में बात करती सुनाई दे रही हैं। वीडियो के ऊपर लिखा है, ” तुझे मेरे भाई के पास जाना पड़ेगा और अकेले में मुहब्बत के साथ पेश आना पड़ेगा, लव जिहाद का नया रूप।” पश्चिम बंगाल में लव जिहाद के दावे से वायरल हुए अन्य पोस्ट्स को यहां और यहां देखें।

पश्चिम बंगाल में लव जिहाद के दावे से वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए हमने कीफ्रेम्स की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 18 जुलाई 2025 को मोहम्मद मिराज नामक फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो मिला। इस वीडियो में युवती के यूनिफार्म पर लिखा लोगो स्पष्ट दिखाई देता है। छात्रा के यूनिफॉर्म पर स्कूल का नाम “शहीद मुक्तिजोधा गर्ल्स हाईस्कूल” लिखा हुआ है।
कीवर्ड सर्च करने पर हमें स्कूल का फेसबुक पेज मिला, जिसका लोगो छात्रा के यूनिफॉर्म पर बने लोगो से हूबहू मैच करता है।

स्कूल के फेसबुक पेज पर लिखी जानकारी के अनुसार, यह स्कूल बांग्लादेश के मीरपुर में स्थित है।

खोजने पर हमें 28 जुलाई को पश्चिम बंगाल पुलिस के एक्स अकाउंट से वायरल वीडियो के संबंध में किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट के जरिए पुलिस ने वायरल दावे को फर्जी बताया है।
पढ़ें- बिहार के युवक ने कबाड़ से बना दिया विमान? नहीं, यह वीडियो बांग्लादेश का है
लव जिहाद का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “शहीद मुक्तिजोधा गर्ल्स हाईस्कूल” मीरपुर की प्रिंसिपल से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो में दिख रही सभी युवतियां मुस्लिम समुदाय से हैं, और वीडियो दो साल पुराना है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में लव जिहाद के दावे से वायरल हुआ वीडियो बांग्लादेश के मीरपुर का है। दो साल पुरानी इस घटना को लव जिहाद के फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
Sources
Post by Mohammad Miraj, dated July 18, 2025
X post by West Bengal police, dated July 28, 2025
Telephonic conversation with the principal of Shaheed Muktijoddha Girls’ High School, Mirpur, Dhaka, Bangladesh
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
August 18, 2025
Salman
August 8, 2025