Fact Check
बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का पुराना वीडियो इटावा कथावाचक विवाद से जोड़कर हुआ वायरल
Claim
यह वीडियो इटावा में सड़कों पर उतरे यादव समाज के लोगों का है।
Fact
यह वीडियो 4 अप्रैल 2024 को राजस्थान के बाड़मेर में हुई रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का है।
Claim
यह वीडियो इटावा में सड़कों पर उतरे यादव समाज के लोगों का है।

इंस्टाग्राम पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
उत्तर प्रदेश के इटावा कथावाचक मामले से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह इटावा में सड़कों पर उतरे यादव समाज के लोगों का वीडियो है।
दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 4 अप्रैल, 2024 को @ravindrabhati_9 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई पोस्ट में मिला। पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो बाड़मेर में हुई नामांकन रैली का है। जांच में हमने पाया कि यह अकाउंट बाड़मेर में शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह भाटी का है।

जांच के दौरान संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें इस रैली से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो के समान दृश्य नजर आ रहे हैं। 4 अप्रैल 2024 को रविंद्र भाटी की रैली पर एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप के समान लोग पीले झंडे पकड़े नजर आ रहे हैं।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वीडियो 4 अप्रैल 2024 को राजस्थान के बाड़मेर में हुई रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली का है। इस वीडियो का इटावा कथावाचक मामले से कोई लेना देना नहीं है।
Sources
Instagram post by Ravindra Singh Bhati on 4th April 2024.
NDTV report published on 4th April 2024.