Claim
शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से कहा कि ”बीजेपी मुझे तो मुख्यमंत्री बनाएगी नहीं, इसलिए जिसे जहाँ मन करे वोट दें, मेरा कार्यकाल अब पूरा हो चुका है”।
Fact
यह दावा गलत है, शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा बयान नहीं दिया है।
एक इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा है ”अब बीजेपी मुझे तो मुख्यमंत्री बनाएगी नहीं, इसलिए जिसे जहाँ मन करे वोट दें, अच्छा बुरा सोचकर वोट दें, मेरा कार्यकाल अब पूरा हो चुका है”। यह वीडियो जितेन मुक्ति (Jiten Mukti) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है। इस वायरल वीडियो को करीब तीन मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 42,600 लोगों द्वारा पसंद (Like) किया गया है।
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए सत्रह नवंबर को हुए मतदान के परिणाम तीन दिसंबर को आने वाले हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है और इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
ऐसे में इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो में दिखता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न्यूज़ एजेंसी एनआई (ANI) को ये बयान दे रहे हैं कि ”अब बीजेपी मुझे तो मुख्यमंत्री बनाएगी नहीं, इसलिए जिसे जहाँ मन करे वोट दें, अच्छा बुरा सोचकर वोट दें, मेरा कार्यकाल अब पूरा हो चुका है”।

हालांकि, अपनी जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वीडियो में आ रही आवाज को अलग से जोड़ा गया है। असल वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज़ एजेंसी ANI को ऐसा बयान नहीं दिया है।
Fact Check/Verification
अपनी जांच की शुरुआत में हमने इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा। देखने से ही पता चलता है कि जो शब्द बोले जा रहे हैं और जो सुनाई दे रहे हैं दोनों में बहुत अंतर है। लिपसिंक और बातें मेल नहीं खाती हैं, जिससे साफ़ हो जाता है कि ये वीडियो एडिटेड है।
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात की पुष्टि होती हो कि शिवराज सिंह चौहान ने कोई ऐसा बयान दिया है, जबकि ऐसा होना मुश्किल है कि कोई मुख्यमंत्री चुनाव से पहले अपनी पार्टी के खिलाफ बयान दे और मतदाताओं से कहे कि ‘आप जिसे चाहें वोट दें क्योंकि मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका है’ और उस पर कोई खबर भी मौजूद न हो।
हमने ANI द्वारा शेयर किये गए असल वीडियो को खोजा, जिस पर अलग से आवाज जोड़कर इस वीडियो को साझा किया जा रहा है। हमने पाया कि वीडियो 27 जून 2023 का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इस वीडियो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कह रहे हैं कि ”मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री जी पधार रहे हैं। राज्य इतना आभारी है कि वह राज्य को नई वंदे भारत का उपहार दे रहे हैं। उनका आगमन मध्य प्रदेश के सौभाग्य सूर्य का उदय है। उनका प्रदेश की इस धरती पर बहुत बहुत स्वागत, वंदन, अभिनन्दन!”

Conclusion
हमारी जांच से यह साफ़ होता है कि वायरल वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है। असली वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे हैं।
Result:
Source
Video short posted on the youtube channel of ANINewsnetwork, dated June 27,2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z